पील प्रांत के बेघर युवाओं के सहारा बना ब्रैम्पटन
पील प्रांत काउन्सिल द्वारा दो वर्ष हेतु भाड़े पर लिए इस शैल्टर में 38 स्थल ऐसे बनाए गए जहां बेघर युवा रह सकते हैं।
टोरंटो। ब्रैम्पटन क्वीन स्ट्रीट यूथ शैल्टर के प्रबंधक नेल रोजरस ने कहा कि पील प्रांत में बहुत से स्थानों पर बेघर युवा देखें जा सकते हैं, जो इधर-उधर अपने रहने की व्यवस्था करते हैं, परन्तु अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि सरकार द्वारा गत शुक्रवार को क्वीन स्ट्रीट ईस्ट और गोरवे ड्राईव के निकट शैल्टर लगाए गए जिसके लिए पील प्रांत काउन्सिल को धन्यवाद भी दिया गया। अभी फिलहाल इनके स्थापना का समय 2 वर्ष होगा जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता हैं।
38 बेघर युवाओं के लिए होगा शैल्टर में स्थान :
रोजरस ने आगे कहा कि इस आपातकालीन आश्रय स्थल पर अभी 38 बेघरों के रहने की व्यवस्था की गई, जहां उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। हम यह भी प्रयास करेंगे कि इन बेघरों को दोबारा से अपनी रातें गलियों में नहीं बीतानी पड़े, अभी हमें इस बात का पूर्ण ज्ञान नहीं कि पूरे शहर में कितने युवा बेघर हैं, इसलिए यह समस्या उत्पन्न हो रही है कि और कितने आश्रय स्थल की आवश्यकता हैं इस बारे में आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं जिसपर जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा। वर्तमान शैल्टरों में इन्हें एक दिन में तीन बार खाना दिया जाएगा, इसके अलावा हफ्ते में एक बार उनकी अवश्य चिकित्सा जांच भी की जाएगी।
अस्थाई आश्रय ही एकमात्र साधन :
पील प्रांत द्वारा इन भाड़े के आश्रय स्थल का वार्षिक खर्चा 500,000 डॉलर होगा, और यह माना जा रहा हैं कि यदि सभी बेघरों की इस प्रकार की व्यवस्था की जाएं तो इसके पूर्ण लागत 1.4 मिलीयन डॉलर हो सकती हैं। पील प्रांत के एक स्वयंसेवी संस्था की प्रबंधक का मानना हैं कि ब्रैम्पटन में इस प्रकार के आश्रय स्थल का खुलना एक अच्छे कार्य की शुरुआत होगी, और आर्थिक स्थितियों और परिस्थितियों को देखते हुए यह साधन सबसे अधिक सुचारु होगा।
Comments are closed.