क्यूबेक शहर में गोलीबारी, 6 की मौत
सूत्रों के अनुसार यह एक आतंकी हमला जिसमें छ: लोगों के मारे जाने की पुष्टि
क्यूबेक। कैनेडा के क्यूबेक की एक मस्जिद पर हुए हमले में छह लोगों की मौत हो गई। इस संबंध में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। स्थनीय मीडिया ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि इस्लामिक कल्चर सेंटर ऑफ क्यूबेक पर गत रविवार रात को हुए हमले में आठ लोग घायल हो गए। सेंटर के अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला रात लगभग आठ बजे हुए। इस दौरान दर्जनभर लोग मस्जिद में थे। ला प्रेस के मुताबिक, इस हमले के लगभग एक घंटे बाद एक संदिग्ध को शहर के पुल के ऊपर देखा गया। कैनेडा के प्रसारक सीबीसी के मुताबिक, तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जबकि दो को गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने यह बताने से इंकार किया है कि मस्जिद के अंदर कोई बंदूकधारी है या नहीं। इससे पहले मस्जिद के एक प्रबंधक ने यह जानकारी दी कि गोलीबारी से पांच लोगों की मौत हो गयी । एक प्रत्यक्षदर्शी ने रायटर को बताया कि तीन बंदूकधारी कल शाम शहर के इस्लामिक कल्चरल सेंटर की मस्जिद के भीतर घुसे और गोलियां चलानी शुरु कर दी। घटना के समय मस्जिद के भीतर करीब 40 लोग मौजूद थे। गोलीबारी में छ: लोगों की मौत हो गयी।
प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने इसे सूत्रों के आधार पर क्यूबेक मस्जिद में हुए इस हमले को एक आतंकी हमला बताते हुए इसकी घोर निंदा की, और कहा यह हमला एक धार्मिक स्थल पर किया गया, जो बहुत बुरा कृत हैं, इस हमले के गुनहगारों को बक्शा नहीं जाएगा। आतंक के विरोध में कैनेडा सदा अग्रणी रहा है, और इसे मिटाने के भरसक प्रयास जारी हैं।
Comments are closed.