मिसिसॉगा-ब्रैम्पटन केंद्रीय आर्थिक विकास एजेंसी क्रय करेगें

मिसिसॉगा। टोरंटो में अंतरराष्ट्रीय निवेश को बढ़ावा देने के लिए मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन द्वारा केंद्रीय आर्थिक विकास एजेन्सियां नियुक्त की जाएगी, जिससे देश को आर्थिक स्थिरता मिलेगी, इसकी घोषणा गत 3 फरवरी को केंद्रीय, प्रांतीय व नगरपालिकाओं द्वारा संयुक्त रुप से की गई। टोरंटो ग्लोबल के निर्माण में मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन के साथ हालटन, यॉर्क और दुरहम व ओंटेरियों की नगरपालिकाएं भी शामिल होगी। इस योजना के प्रारंभ होने से दिसम्बर 2018 तक मध्यम श्रेणी के रोजगार में इजाफा होगा और 500 से अधिक को अधिक लाभ होगा। इस मिशन के लिए ओंटेरियो द्वारा 7.5 मिलीयन डॉलर का सहयोग दिया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार 6 मिलीयन डॉलर और शेष 6 मिलीयन डॉलर का सहयोग शहरी व नगरीय नगरपालिकाओं द्वारा दिया जाएगा। मिसिसॉगा द्वारा 227,598 डॉलर का सहयोग अगले तीन वर्षों के लिए दिया जाएगा और इसी समय के अंदर ब्रैम्पटन द्वारा 167,000 डॉलर प्रावधानित करवाया जाएगा। टोरंटो ग्लोबल का मुख्य कार्य विदेशी निवेशकों को अपने देश में निवेश के लिए आकर्षित करना हैं, और इसके लिए वह अपनी नगरपालिकाओं की कुशलता को मुख्य आकर्षण बनाएंगे जिससे कि विदेश निवेशक कैनेडा की ओर अग्रसर हो, और यहां निवेश के लिए प्रतिभागी बने और यहां आर्थिक स्थिरता को और अधिक बढ़ाएगा। मेयर क्रोम्बी ने कहा कि हमारे पास बहुत से साधन हैं, जिन्हें शीघ्र ही कार्यन्वित करना होगा। मेयर लिंडा जैफरी ने भी अपने संबोधन में कहा कि हमें पूर्ण आशा हैं कि टोरंटो ग्लोबल सफलता के झंडे गाड़ेगा और विश्व में कैनेडा को एक नई पहचान दिलवाएंगा। इससे न केवल रोजगार में वृद्धि होगी बल्कि देश के कौशल को बढ़ावा मिलेगा और विदेशी उद्योग का पहचानने की एक नई शक्ति का सृजन होगा।

You might also like

Comments are closed.