मिसिसॉगा ने जारी की नई यातायात नियंत्रण प्रणाली
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा में बढ़ती यातायात समस्याओं को देखते हुए, नई यातायात नियंत्रण प्रणाली बनाई जाएगी जिससे इन समस्याओं को कम किया जा सकेगा। सिटी द्वारा स्टेट-ऑफ-द-आर्ट तकनीक अपनाकर नई सड़क नेटवर्क व्यवस्था को विकसित किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत सिटी स्टाफ द्वारा एडवांसड ट्रान्सपोर्टेशन मैनेजमेंट सिसटम (एटीएमएस) की योजना बनाई गई हैं, जिसमें सभी यातायात समस्याओं को हल करने का उपाय बनाया जाएगा। एटीएमएस कार्यालय को सेंट्रल हब बनाते हुए पूरे मिसिसॉगा में 750 लाईटों और सिगनलों पर नियंत्रण रखा जा सकेगा। मेयर बोनी क्रोम्बी ने बताया कि हम नई तकनीकों का उपयोग करके यातायात व्यवस्था को और अधिक सुधारना चाहते हैं जिससे नागरिकों की यातायात संबंधी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएं या बहुत कम हो। उन्होंने आगे कहा कि हमारे द्वारा मिसिसॉगा की 30 साल पुरानी यातायात व्यवस्था को बदला जाएगा जिसपर लगभग 16.2 मिलीयन डॉलर की लागत आएंगी। जिसके लिए बजट में भी विशेष प्रावधान किया गया ओंटेरियों के परिवहन मंत्रालय और पील प्रांत के मिश्रित कार्यक्रम के अंतर्गत 4 मिलीयन डॉलर की योजना बनाई गई हैं। इसके पूर्णता होने के पश्चात यातायात अधिकता को भी कम किया जा सकेगा और सड़क दुर्घटनाओं में भी नियंत्रण किया जा सकेगा। उदाहरण के तौर पर यदि क्यूईडब्लयू पर 100 कारें चल रही होती हैं तो इस जानकारी तुरंत एटीएमएस को दी जाएगी जो इसके बारे में एमटीओ को बताएगा और फौरन इस पर कार्यवाही की जाएगी और यातायात को दूसरी ओर मोड़कर जाम की व्यवस्था पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। मिसिसॉगा रोड़ की नाईन्थ लाईन तक जिसमें दनदस के साथ विभिन्न ट्रैफिक प्रबंधक तकनीकियों को इसी वर्ष ही सिटी द्वारा जांचा जाएगा।
Comments are closed.