ओंटेरियो के उद्योगों को अपने दृष्टिकोण पर विश्वास नहीं : सर्वे
टोरंटो। ओंटेरियो चैम्बर ऑफ कॉर्मेस द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार यह बात सामने आई कि प्रांतीय अर्थव्यवस्था पर केवल एक चौथाई उद्योगों को विश्वास हैं, वे ही केवल भविष्य में आर्थिक संभावनाओं को अच्छा मान रहे हैं। चैम्बर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आने वाले समय में इस विश्वास में और अधिक कमी आ सकती हैं, जिसका प्रमुख कारण आर्थिक अस्थिरता माना जा रहा हैं। इस सर्वे में यह कहा गया कि केवल 62 प्रतिशत उद्योगों को अपने व्यापार के आगे बढ़ने की आशा हैं बाकि 24 प्रतिशत लोगों की अपने व्यवसाय में बढ़ने की उम्मीद हैं। ओसीसी सदस्यों का मानना हैं कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का प्रांत के उद्योगों के प्रति उदासीनता का कारण सरकारी नीतियां बताया जा रहा हैं, भविष्य में व्यापारियों को ऐसा लग रहा हैं कि उनके व्यापार पर और अधिक आर्थिक बोझ बढ़ेगा जिससे व्यापार बढ़ने के स्थान पर घटेगा, बाजार में प्रतियोगिता भी पूर्व के मुकाबले बहुत अधिक हो गई हैं, केवल आठ प्रतिशत व्यापारियों का मानना हैं कि लिबरल सरकार के कैप-एंड-ट्रेड से उन्हें लाभ होगा जबकि 13 प्रतिशत का मानना हैं कि कैनेडियन पेंशन प्लान उनकी मदद करेगा, जिसके लिए ओंटेरियो सरकार भरसक प्रयास कर रही हैं। इसी प्रकार 40 प्रतिशत का मानना हैं कि निर्माण निवेश से देश को राहत मिल सकती हैं। एक बैठक के दौरान जब प्रिमीयर कैथलीन वीन से इसका कारण पूछा गया तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था। चैम्बर का यह भी मानना हैं कि ओंटेरियों में अधिकतर छोटे व्यापारी अपने उद्योगों को लेकर असमंजस में हैं और भविष्य में कम आर्थिक विकास को लेकर चिंतित हैं, जिन्हें विश्वास में लाना होगा तभी ओंटेरियों और अधिक उन्नति कर सकता हैं।
Comments are closed.