नैनॉनाईफ सर्जरी पर पायलट परियोजना का उद्घाटन

ओंटेरियो में अग्नाश्य कैंसर की जांच अब ‘नैनॉनाईफ’ द्वारा की जाएगी, यह योजना ईलाज में कमी की पीटरबरो के मेयर की शिकायतों पर प्रारंभ की गई।

क्वीन्स पार्क। शिक्षामंत्री द्वारा 2.1 मिलीयन डॉलर के पायलट परियोजना द्वारा अग्नाश्य कैंसर के ईलाज हेतु ”नैनॉनाईफ” के  उद्घाटन पर पीटरबरो के पूर्वी क्षेत्र ट्रेंट हिल्स के मेयर हैक्टर मैकमीलन ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से बहुत से लोगों को जीवन दान मिलेगा, मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हैं कि हमारी सरकार ने इसे सुना। उन्होंने बताया कि 13 महीने से वह अग्नाश्य के कैंसर से पीड़ित हैं और इसके लिए उन्होंने अब तक 60,000 डॉलर खर्च कर दिए हैं , जिसका प्रमुख कारण उनके निकटतम कहीं भी इस कैंसर के ईलाज का नहीं होना बताया जा रहा हैं। 58 वर्षीय मेयर ने माना कि गत वर्ष हॉस्कीनस द्वारा आयोजित पब्लिक फॉर्म में उनके द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर कार्यवाही करना बहुत ही अच्छा कार्य हुआ हैं। उन्हें विश्वास हैं कि नई तकनीक के साथ सभी को लाभ होगा। नैनॉनाईफ प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें दो सुईयों द्वारा सीटी स्कैन या अल्ट्रासाउन्ड आदि सुविधा मौजूद होगी, पहले सीटी स्कैन के लिए पूरे ट्यूमर से छेड़छाड़ की जाती थी, जिससे बहुत अधिक कष्ट सहना पड़ना था। सात दिन पश्चात उनकी सर्जरी इसी विधि से होगी जिसमें क्या रिपोर्ट आती हैं इसमें सभी की निगाह टिकी हुई हैं।
You might also like

Comments are closed.