यूक्रेन में तैनाती के लिए सैनिक तैयार
भविष्य के मिशन को लेकर अनिश्चितता बरकरार
औटवा। लगभग 200 सैनिक एडमॉनटन से यूक्रेन में तैनाती के लिए तैयार हैं, बस सभी आगे के मिशन के अंतर्गत आज्ञा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसे आगे बढ़ाया गया हैं, लेकिन अभी तक किसी को भी यह नहीं पता कि कितने समय के लिए उनकी तैनाती की जाएगी। गौरतलब हैं कि 2015 से कैनेडा, ब्रिटेन और संयुक्त राष्ट्र ने अपने प्रशिक्षित सैनिकों को यूक्रेन में तैनात कर रखा हैं। कुछ समय पश्चात रुस ने क्रिमीया को भी इस मिशन में शामिल कर लिया और यूक्रेन के डॉनबस प्रांत में पृथक सैनिकों की मदद प्रारंभ कर दी। ज्ञात हो कि कैनेडियनस सैनिकों ने 2600 यूक्रेनियन सैनिकों को युद्ध स्तर पर तैयार किया हैं, इसमें बम को खत्म करना और चिकित्सा संबंधी जानकारी शामिल था। कैनेडा ने रुस के साथ अभी हाल ही में एक समझौते के दौरान यूक्रेन में 450 सैन्य मदद भेजने का वादा किया था, जिसके अंतर्गत इसकी पहली खेप के रुप में ये सैनिक यूक्रेन के लिए रवाना होंगे। भविष्य में कैनेडा लाटविया के साथ भी जुड़ सकता हैं जहां पहले से ही इटली, स्पेन, पौलेंड, अल्बानिया और स्लोवेनिया आदि के सैनिक मौजूद हैं। ज्ञात हो कि कैनेडियन सैनिक यूरोप में भी शीत युद्ध की समाप्ति तक वहां रुके थे।
Comments are closed.