मिसिसॉगा में धूमधाम से मनाया गया हेजल मैकलियोन दिवस
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा सिटी में प्रतिनिधियों, पूर्व सहयोगियों और मित्रों ने मिलकर बहुत ही धूमधाम से हैजल मक्कॉलीन दिवस मनाया। क्वीन्स पार्क में एक निजी सदस्यों द्वारा परित बिल के कारण यह समारोह करना संभव हो पाया, दक्षिणी मिसिसॉगा-ब्रैम्पटन एमपीपी अमृत मंगत ने दिसम्बर में यह घोषणा कर दी थी कि प्रत्येक 14 फरवरी को मैकलियोन के जन्मदिवस पर हेजल मैकलियोन दिवस मनाया जाएगा। इस समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए मंगत बोले कि हेजल मैकलियोन सबके प्रेरणास्त्रोत हैं, और उनके जन्म दिवस को यादगार बनाने का इससे उत्तम कोई और साधन नहीं था। मंगत के साथ इस कार्यक्रम में ओंटेरियो प्रिमीयर कैथलीन वीन, मिसिसॉगा ईस्ट-कूकसवीले एमपीपी दीपीका दमेरला, मेयर बोनी क्रोम्बी, पील पुलिस अध्यक्ष जैनीफर ईवानस, कालेडन मेयर अलान थॉम्पसन, बहुत से स्थानीय काउन्सिलरस और सिटी स्टाफ के कई भूतपूर्व व वर्तमान सदस्यों ने भी मक्कॉलीन के 96वें जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया, सभी ने मेयर के रुप में उनके 36वर्षों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। क्रोम्बी ने कहा कि आपसे ही हमने लोगों की सेवा सर्वप्रथम का ज्ञान सीखा हैं, आपको प्रकृति का वरदान मिला हैं, जिससे आपका जीवन इतना आगे बढ़ा हैं। बताया जाता हैं कि मक्कॉलीन की नियुक्ति सबसे पहले 1967 में टाऊन ऑफ स्ट्रीटसवीले में डिप्टी रीव के रुप में हुई थी, बाद में 1970 में उन्हें स्ट्रीटसवीले का मेयर बना दिया गया, जिसे 1973 के चुनावों में हार के कारण उन्हें वह पद छोड़ना पड़ा। 1974 में वह टाऊन ऑफ मिसिसॉगा के साथ जुड़ी, जहां वह 1978 में मेयर के पद पर आसीन हुई और 2014 तक अपनी सेवानिवृत्ति तक बनी रही। जोकि एक रिकॉर्ड हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बहुत से ऐसे काम किए जिसे आज भी कैनेडा की उन्नति में मील का पत्थर माना जाता हैं। इसके अलावा उनके प्रयासों से 1981 में कारिया, जापान के साथ उत्तरी व्यापारिक संबंधों के लिए भी उन्हें याद किया जाता हैं। प्रिमीयर कैथलीन वीन ने अपने संबोधन में कहा कि वह आज भी युवा महिला नेताओं के लिए एक रोल मॉडल हैं, जिसके कार्यकाल से सभी को प्रेरणा मिलती हैं। यह वर्ष कैनेडा के लिए और भी अधिक उत्तम होगा क्योकि इसी वर्ष कैनेडा अपना 150वां दिवस मनाने जा रहा हैं।
Comments are closed.