पीटर जुलियन ने की उम्मीदवारों की घोषणा
औटवा। टॉम मलकेयर के पद पर नियुक्ति के लिए अब और अधिक नाम सामने आ रहे है, उसी के मद्देनजर ब्रिटीश कोलम्बिया सांसद ने सबसे पहले अपना नाम औपचारिक तौर पर घोषित किया है। उन्होने अपनी उम्मीदवारी केंद्रीय एनडीपी नेतृत्व के लिए जाहिर की है। पीटर जुलियन ने न्यू वेस्टमीनीस्टर, बी.सी. की सीट के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। उन्होने अपने समथर्को से कहा कि मेरा उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक की समस्या को हल करना है, कोई भी पीछे न रह पाए चाहे वह किसी भी वर्ग, धर्म या प्रजाति का क्यो न हो। जुलियन सबसे पहले 2004 मे संसद मे चुनकर आए थे, जिन्होने सरकार के मध्य रहकर कैनेडियनस की आवश्यकताओं को सदैव आगे रखा है इसके अलावा उन्होने स्वच्छ ऊर्जा और सभी के लिए शिक्षा पर भी जोर दिया। उन्होने वादा किया कि वह पोस्ट-सैकेन्ड्री सस्था टयूशन फीस मे कमी, नए रोजगार का सृजन और पाइपलाइन परियोजनाओ जैसे किन्डर मॉरगनस ट्रान्स माउन्टटेन पाइपलाइन वृद्धि और क्रीस्टॉन एक्सएल पाइपलाइन से सुरक्षा आदि का प्रावधान हैं। एनडीपी द्वारा अपने नेता का चयन अक्टूबर मे किया जाएगा और जूलियन की अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के पश्चात यह मुकाबला और अधिक रोचक हो गया है, इस नेतृत्व के लिए क्यूबेक सासद गाय कैरॉन भी शीघ ही अपनी घोषणा करने वाले है अन्य उम्मीदवारो मे ओंटेरियो सांसद चार्ली एन्गस, मानीटोबा सांसद निकी आस्टन और ओंटेरियो उप एनडीपी नेता जगमीत सिह आदि शामिल है, जूलियन ने मीडिया को बताया कि वह इस पद के लिए सभी प्रकार की चचा के लिए तैयार है, इसके लिए वह राष्ट्रीय वाता मे भी शामिल होगे।
Comments are closed.