माधुरी- नसीरुद्दीन स्टारर डेढ़ इश्किया रिलीज होगी 13 दिसंबर को
मुंबई, बॉलीवुड फैंस साल के आखिरी महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसकी बड़ी वजह है फेस्टिवल सीजन होने के कारण आने वाली बड़े बैनर की फिल्में। इस बार भी नवंबर-दिसंबर में कई बड़े बैनर की फिल्में रिलीज होने जा रही हैं।
निर्माता अभिषेक चौबे की डेढ़ इश्किया 13 दिसंबर को रिलीज होगी। 2010 की हिट इश्किया के बाद लोग इस फिल्म का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। इसमें माधुरी कुछ ऐसे दृश्य देती दिखेंगी जिसे उन्होंने अपनी पूरी फिल्मी करियर में नहीं किए। बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित और नसीरुद्दीन शाह की केमेस्ट्री हमेशा से अच्छी रही है और अब वह दोबारा एकसाथ नजर आएंगे। अब देखना है इस फिल्म यह जोड़ी क्या कमाल दिखाती है। फिल्म में अरशद वारसी, हुमा कुरैशी और कंगना रनौत जैसे बड़े कलाकार भी मौजूद हैं।
Comments are closed.