उड़ान के समय अपनी सीट बेल्ट अवश्य बांधे : टीएसबी
2015 एयर कैनेडा फ्लाईट के दौरान 21 यात्रियों द्वारा सीट बेल्ट नहीं बांधने पर हुई पीठ संबंधी परेशानियां
टोरंटो। परिवहन सुरक्षा संघ (टीएसबी) के अधिकारियों द्वारा जांच में पाया गया कि एयर कैनेडा फ्लाईट में यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना सीट बेल्ट को हो सकती हैं भारी परेशानी, इसी के उदाहरण लेते हुए यात्रा के दौरान सीट बेल्ट न लगाने वाले लगभग 21 यात्रियों पर किए सर्वेक्षण के अनुसार उन्हें पीठ संबंधी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। सूत्रों के अनुसार 30 दिसम्बर, 2015 को शंघाई से टोरंटो की उड़़ान में टीएसबी द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि पांच घंटे की यात्रा जब किसी तकनीकी कारणों से 13 घंटों की यात्रा बन गई तो यात्रियों को भारी परेशानी होने लगी और कुछ यात्रियों ने सीट बेल्ट खोलकर आराम की सोची जिसे करना उन्हें भारी पड़ गया, और उसकी तकलीफ उन्हें आज भी हैं। क्योकि जैसे ही प्लेन ने ट्रर्नबॉर्न किया तो कई यात्रियों के पीठ में झटका लगने से काफी परेशानी उत्पन्न हो गई, उन्होंने बताया कि प्लेन में सीटबेल्ट बांधने के निर्देश अंग्रेजी भाषा में लिखे होने से वह नहीं समझ पाएं जबकि उन्हें फ्रैंच समझ में आती हैं। उन्होंने बताया कि फ्लाईट मौसम के अनुसार भी अपने गतिमान व कार्यों में परिवर्तन करता रहता हैं, जिसके कारण से हमें अपनी सुरक्षा के लिए सीटबेल्ट अवश्य बांधकर रखनी चाहिए।
Comments are closed.