अजनबी युवक की याद में लगाएं वृक्ष को बचाया
औटवा। एक औटवा परिवार ने बताया कि यदि उस दिन वह अजनबी युवक उन्हें नहीं बचाता तो आज वे नहीं होते, उसकी याद में लगाए वृक्ष को हटाया जा रहा हैं, जिसे हमें बचाना होगा। इस वृक्ष का नाम उन्होंने उसके नाम पर स्टेफÓस ट्री रखा हैं, बताया जाता हैं कि उस 19 वर्षीय युवा की मृत्यु 2001 में हो गई थी। उन्होंने बताया कि औटवा के दक्षिणी छोर पर लगे एश वृक्ष हटाएं गए हैं। कुछ हफ्ते पूर्व सिटी ऑफ औटवा की टीम द्वारा सात एश वृक्षों को भी काट दिया गया, इनके साथ ही ‘स्टेफस ट्री’ भी लगा हुआ था। मुरी ने अपने एक साक्षात्कार में कहा कि हम इन्हें उचित आकार देकर बचा लेगें, उन्होंने सलाह दी कि हमारी टीम द्वारा केवल उसके ऊपरी भाग को काटकर एक आकार दे दिया जाएगा और उसे बचा लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अच्छा कार्य करने से अच्छा ही महसूस होता हैं। इस पर ट्राईन्डा की बहन ने बताया कि यह एक नेक कार्य हैं, और सरकार द्वारा ऐसा करना बहुत अच्छा होगा। उन्होंने 2001 की घटना बताते हुए कहा कि उस दिन ट्राईन्डा 10 मिनट के लिए बाहर गया था, फरवरी 2001 में तभी उसकी कार एक ब्लैक आईस से टकरा गई जिससे पेड़ के कटाव के साथ उसकी कार दुर्घटना ग्रस्त होने से उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने आगे कहा कि उनकी याद में लगाया यह वृक्ष उनके व उनके परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इस समय उस पर फूल खिले हुए हैं, जो हमें सदा उसकी याद दिलाते रहेंगे।
Comments are closed.