टोरी सांसदों ने गैर कानूनी कैनेडा-अमेरिका सीमा प्रवेश पर प्रतिबंद्ध लगाने की उठाई मांग
मिशेल रेमपेल और टोनी क्लेमेंट ने सीमा विवादों को देश के लिए असुरक्षित और संकट का कारण बताते हुए इसे कानूनी रुप से प्रतिबंद्धित करने को कहा
मॉन्ट्रीयल। दो रुढ़ीवादी सांसदों ने केंद्र सरकार से मांग की हैं कि वे कैनेडा की सीमा में गैर कानूनी रुप से प्रवेश करने वालों पर कठोर कार्यवाही करें, जिससे इस प्रकार का प्रवेश बंद हो और देश की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आ सकें। मिशेल रेमपेल और टोनी क्लेमेंट ने गत रविवार को अपने ट्विटर संदेश में लिखा कि सीमा विवादों को देश के लिए सुरक्षित और संकट का कारण बताते हुए इसे कानूनी रुप से प्रतिबंद्धित करने को कहा, उन्होंने आगे कहा कि कैनेडियनस की सुरक्षा के लिए सरकार को इस प्रकार का कदम शीघ्र ही उठाना चाहिए। क्लेमेंट जो नेता विपक्ष लोक सुरक्षा से जुड़े हैं वह भी इस बात से सहमत हैं कि देश हित के लिए इस प्रकार के प्रवेशों पर वैधानिक प्रतिबंद्ध आवश्यक हैं, जिससे इसमें रुकावट आएंगी और गैर सामाजिक तत्व देश में शीघ्रता से प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ज्ञात हो कि रेमपेल ने यह संदेश उस समाचार के पश्चात किया जिसमें आरसीएमपी ने बताया कि गत रविवार को कैनेडा की सीमा में कोई 22 लोग एमरसन के निकट प्रवेश कर गए, जिनके बारे में अभी जांच चल रही हैं। उन्होंने बताया कि हमारे देश में सीमा प्रवेश के नियम कठोर नहीं होने के कारण बहुत से गैर कानूनी लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह हैं कि सीमा पार करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। प्रवासी मंत्री अहमद हुसैन के प्रवक्ता ने बताया कि औटवा अभी इस बारे में कोई नई योजना के बारे में नहीं सोच रहा हैं, परन्तु देश की सुरक्षा सर्वोपरि हैं, रेमपेल और क्लेमेंट ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के समय में इस प्रकार की समस्याएं कम सुनने को मिलती थी क्योंकि उन्होंने सीमा सुरक्षा के नियमों का कठोरता से पालन के निर्देश सही रुप से जारी कर रखे थे।
Comments are closed.