आग में परिवार की मृत्यु से सदमें में क्षेत्रवासी
ब्रैम्पटन : ब्रैम्पटन मस्जिद की घटना से अभी ब्रैम्पटन वासी निकल भी नहीं पाएं थे कि गत दिनों भयंकर अग्निकांड के कारण जोया कपाड़िया के पूरे परिवार की मृत्यु ने लोगों को हिलाकर रख दिया। जोया के अभिभावकों और बड़ी बहन को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने बहुत से लोग पहुंचे, गौरतलब हैं कि ब्रैम्पटन, ओंटेरियो स्थित एक घर में भयंकर आग लग गई। जिसकी चपेट में पूरा कपाड़िया परिवार आ गया, परन्तु सौभाग्य से परिवार की एक बेटी को बचा लिया गया, परिवार में माता-पिता और उनकी बड़ी बेटी की आग में झुलसने से मृत्यु हो गई। जबकि पड़ोस में रहने वाले 19 वर्षीय युवक की बहादुरी के कारण उनकी 9 वर्षीय छोटी बच्ची को बचा लिया गया। पीड़ित लड़की की पहचान जोया कपाड़िया के रुप में की गई हैं, जिसका इलाज बच्चों के अस्पताल में चल रहा हैं, जहां डाक्टरों के अथक प्रयास से उसकी जान बचा ली गई।
परन्तु अब उसके जीवन में कुछ शेष नहीं बचा, आज वे एक अनाथ हैं, ईमाम उबर सूबेदार के अनुसार पूरा राज्य शोक लहर में डूब गया हैं। उन्होंने लोगों को चेताया कि वह अपने घरों के फायर अलार्म को चेक करते रहे जिससे कोई भी अप्रिय घटना नहीं घट सकें। और आपका अमूल्य जीवन बचाया जा सके। शोक सभा में मौजूद अमीना के मित्रों ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी साथ हैं, परन्तु हम सब अमीना की कमी कभी पूरा नहीं कर सकते है, इसके लिए उसकी कमी सदा ही खलती रहेगी। दोमन ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं हम प्रतिदिन सुनते हैं, परन्तु आज जब हमारे साथ हुआ तो ही हमें इसकी अप्रियता का पता चल पाया हैं, ज्योति के परिजनों में केवल उनके एक मित्र हैं, जो उन्हें यादकर बहुत दुखी हुए।
Comments are closed.