कैनेडियन्स स्कूल अमेरिकी यात्रा पर कर रहे हैं पुन: विचार

टोरंटो। अमेरिकी यात्रा प्रतिबंद्ध के कारण कैनेडा में प्रवासी नागरिकों की समस्या और अधिक बढ़ती जा रही हैं, अब यह दुविधा यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों के सामने भी आने लगी हैं, इस प्रतिबंद्ध को लेकर प्रवासी छात्र भी दुविधा में फंसे हैं, और उनके कारण कैनेडा के अधिकतर स्कूल, वे लोग इस वर्ष अपनी अमेरिकी देशों की यात्रा की योजना में भी बदलाव करने की इच्छा जता रहे हैं, जिससे अंत समय में कोई और अधिक परेशानी ना हो सके। ब्रिटीश कोल्मबिया में सूक स्कूल डिस्ट्रीक्ट के अधीक्षक जिम कैम्ब्रीज ने कहा कि इस वर्ष हमने अमेरिका के कई देशों के भ्रमण की योजना बनाई थी, जिसमें संगीत, खेल और अन्य शैक्षणिक सभाओं का आयोजन किया जाना था, इसमें कई देशों के बहुत बच्चें भाग लेते और अमेरिका के नाम में और अधिक ख्याति जोड़ देते, परन्तु अक्समात इस घोषणा के पश्चात उन देशों के अभिभावक अपने बच्चों को इस संकट में अकेला समझकर घबरा रहे हैं और उन्होंने शीघ्र ही कोई निर्णय निकालने पर आवश्यकता पर सहमति जताईं हैं। इसी मुद्दे पर 30 जनवरी को अकाडिया जूनियर हाई स्कूल जमा डिपॉजिट में बहुत ही असमंजस हो रही हैं, यह स्कूल मिनेसोटा में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही हैं, वैसे इस प्रस्ताव पर ट्रम्प ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। ट्रम्प के द्वारा जारी किए यात्रा प्रस्तावों को अमेरिकन कोर्टस ने अनुचति घोषित कर दिया था, वाशिंगटन राज्य और मिनेसोटा द्वारा कानूनी चुनौती के कारण इस प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया, अभी तक नए प्रस्तावों पर कोई बात स्पष्ट नहीं हैं। फ्रेंनसन ने कहा कि वह विद्यालयों के अधिकतर सभी प्रिंसीपलों, टिचरों और विद्यार्थियों को जानते हैं इसलिए नहीं चाहते हैं कि कोई नया नियम कानून उन पर लगाए जाएं।
You might also like

Comments are closed.