कैनेडियन शहरों को हाऊसींग संकट हल के लिए आवश्यकता होगी अधिक राशि की
डीटेचड हाऊस में अधिक धनत्व लाने के लिए उनक बीच की रिक्तता को खत्म करना होगा, तभी हल होगा हाऊसींग संकट
टोरंटो। शहर में हाऊसींग संकट बढ़ने का मुख्य कारण अधिक निर्माण नहीं होना बताया जा रहा हैं, जिसके कारण लोगों द्वारा बनाए गए मकानों का घनत्व कम होता जा रहा हैं, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता हैं। जानकारों के अनुसार यह कार्य चुनौतीपूर्ण हैं, इस निर्माण कार्य के कम होने का कारण जनसुविधाओं की कमी भी हो सकता हैं, कई शहरों में बहुत से स्थान निर्जन हैं, जहां सुविधाएं बढ़ानी होगी जिससे लोग वहां रह सके और घरों का घनत्व बढ़ सके। इसके अलावा हमें योजना चुनौतियों को भी पार करना होगा, सार्वजनिक स्वास्थ्य व निर्माण समुदाय में भारी अंतर के कारण भी यह समस्या उत्पन्न हुई। उचित घनत्व का पता लगाना होगा, 2007 में इसकी व्याख्या की गई, जिसमें कहा गया कि डीटेचड हाऊसींग को खत्म करने के लिए समान स्केल और कार्य करने होगें, एक बड़ा घर बनाने की बजाए डुपलेक्सस, सैमी-डीटेचड होमस के बारे में सोचना होगा। इसके अलावा रॉ हाऊसस या इसके साथ साथ टाऊन हाऊसस पर भी गहन चर्चा करनी होगी। एक बार फिर से इस संकट के उपायों पर चर्चा हो रही हैं और इस बार इस विषय पर कोई ठोस कदम उठाने पर विचार हो सकता हैं।
Comments are closed.