जातिवाद से लड़ने हेतू 3 वर्षीय योजना का विमोचन

योजना में शामिल होगा बाल कल्याण, कानून और स्वास्थ्य सेक्टरों के लिए आधारित डाटा, इसके साथ साथ केजी से 12 वीं कक्षा तक शिक्षा के स्तर को सुधारना।

टोरंटो। ओंटेरियो में अब भेदभाव की कोई भी नीति नहीं चल पाईगी जिसमें ईस्लामोभोबिया को भी जातिवाद का नाम दिया गया हैं इसके लिए आगामी तीन वर्ष की योजना तैयार की गई हैं। अधिकारिक मंत्री माईकल कोटेयु ने इस जातिवाद विरोधी नीति का खुलासा करते हुए कहा कि अब से इस प्रकार की कोई प्रणाली का अंत होता हैं, और दीर्घ कालीन समय तक एक अच्छी प्रणाली का प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा मानना हैं कि यदि किसी एक व्यक्ति को इसके कारण कोई दुख मिलता हैं तो पूरा प्रांत इससे दुखी माना जाएगा, इसे जड़ से मिटाने के लिए सरकार भरसक प्रयासों में जुट गई हैं, हम अब एक सही दिशा में चल रहे हैं और यह तो अभी बस एक शुरुआत हैं, जिसमें हमें जल्द ही सफलता मिलेगी। इस नीति को केवल सरकार द्वारा ही नहीं मिटाया जा सकता, इसके लिए हमें शोधकर्त्ताओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, विशेषज्ञों और नीति निर्धारकों की भी सहयोग की आवश्यकता होगी, और जिसमें सभी हमारा भरपूर सहयोग भी देंगे ऐसी मेरी आशा हैं।  इसके अलावा इस योजना में बाल कल्याण, कानून और स्वास्थ्य सेक्टरों के लिए आधारित डाटा, इसके साथ साथ केजी से 12 वीं कक्षा तक शिक्षा के स्तर को सुधारना शामिल होगा। कमेटी की अध्यक्षा एवी गो ने कहा कि इस प्रकार की पुरानी नीतियों को समाप्त करने के लिए डाटा अभियान सबसे अधिक सफल रहेगा क्योंकि बिना डाटा के हम किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते और न ही वह पूर्ण रुप से समाप्त हो सकेगा। इसके लिए हमें विश्वास की नीति अपनानी होगी, अश्वेतों में फैले अविश्वास को मिटाना होगा, और अपनी इस नई योजना से जोड़ना होगा। हमारा उद्देश्य तभी पूर्ण हो सकेगा जब हम अश्वेत विद्यार्थियों और अन्य विद्यार्थियों के मध्य बिना किसी भेदभाव के सम्पर्क स्थापित कर सकेंगे।

You might also like

Comments are closed.