ब्रैम्पटन पार्किंग में गुंडागर्दी
ब्रैम्पटन। पिछले वर्ष के अंत में कॉलेज प्लाजा पार्किंग में हुई भारी हिंसा के कुछ समय पश्चात ही एक व्यक्ति द्वारा दोबारा हुडदंग मचाया गया, ये सब बातें कहना हैं पील प्रांतीय पुलिस अधिकारी की जो 22 डिवीजन में कार्यरत हैं। गौरतलब हैं कि 2016 में स्टीलेस एवैन्यू वेस्ट और मक्लॉगलीन रोड़ के दक्षिणपश्चिम पर अधिकतर हिंसात्मक कार्यवाही होती रही, जोकि शहर की शांति व्यवस्था को सदैव ही बिगाड़ कर रखती हैं, कोई भी पुलिस अधिकारी यहां ड्यूटी देने से कतराता हैं, सिटी ऑफ ब्रैम्पटन द्वारा पार्किंग कानूनों को बाध्यता से पालन करवाना होगा, तभी इस प्रकार की समस्याओं का कोई हल निकल सकेगा, यह मानना हैं पुलिस अधिकारियों का, उनके अनुसार केवल गत 30 दिन के अंदर यादिन 15 नवम्बर से 18 दिसम्बर के मध्य ही बहुत सी झपड़े और कई वारदातें हुई प्लाजा परिसर में, इन झड़पों के कारण यह प्लाजा शाम को खाली रहने लगा, जिसके कारण अब इसके कॉलेज पब को भी रात को बंद रखा जाता हैं। यहां कोई रात को अपनी टिकट बुक नहीं करवाता, क्योंकि जहां लोगों का जमावड़ा होता हैं वहीं झगड़ा हो जाता हैं। परन्तु पुलिस अधिकारियों का मानना हैं कि यह परिसर वर्तमान में अत्यधिक ठंड के कारण शाम को शांत रहा लेकिन आगामी दिनों में मौसम बदलने के साथ ही शाम को पुन: इस प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस कारण से कोई बड़ी हिंसा होने से पूर्व ही हमें यहां सख्ती से कोई नियम लागू करना होगा जिससे यह जमावड़ा नहीं हो पाएं और शांति बनी रहे।
Comments are closed.