भारत से बिजली आयात करेगा पाकिस्तान

pakistan-import-electricity-india-islamabad-army-hindi-9557इस्लामाबाद. पकिस्तान में सेना के भारी दबाब के बावजूद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्त्व वाली सरकार ने सैद्धांतिक रूप से, भारत से बिजली आयात करने का फैसला किया है. इसके लिए दोनों पक्षों ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया है. इसके आलावा, पाकिस्तान जल्द ही भारत को सबसे पसंदीदा राष्ट्र (MFN) का दर्जा देने को तैयार है. जैसा कि नवाज शरीफ ने हाल ही में आयोजित चुनाव से पहले वादा किया था, वे भारत और चीन के साथ पाकिस्तान के संबंधों में एक संतुलन कायम करने की कोशिश कर रहे हैं.
एक तरफ उन्होंने अपनी टीम को पाकिस्तान से चीन को प्राचीन सिल्क रूट से जोड़ने के लिए उच्च मानक सड़क तथा रेलवे ट्रैक के काम को पूरा करने को कहा है जिसका लक्ष्य चीन को पाकिस्तान की रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण गवादार बंदरगाह तक पहुँचने का सुरक्षित रास्ता देने का है.
दूसरी तरफ, वे व्यापार समझौते के माध्यम से भारत के साथ अपने देश के संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं. एक अध्ययन के मुताबिक़, भारत से आयात होने वाली बिजली की कीमत पाकिस्तान के लिए प्रति यूनिट लगभग 10 या 11 अमरीकी सेंट पड़ेगा.
नवाजशरीफ के छोटे भाई एवं पंजाब प्रान्त के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ भी भारत  के साथ संबंधों के मामले में अपने भाई के नक्शेकदम पर चल रहे हैं.

 

 

You might also like

Comments are closed.