एनडीपी ने ओंटेरियो सरकार को हाइड्रो मुद्दे पर बातचीत के लिए आमंत्रण दिया
टोरंटो। एनडीपी नेता आंद्रे हॉरवाथ ने हाइड्रो बिलों में कटौती की योजना पर बातचीत के लिए लिबरल सरकार को आमंत्रण दिया हैं, उनके अनुसार सरकार की किस योजना के अंतर्गत इस कटौती का आर्थिक संतुलन रखा जाएगा, जिसके कारण वित्तीय अस्थिरता के दौर में चल रहे देश में इतनी अधिक कटौती का असर वे अन्य नागरिकों पर नहीं होने देगी। ज्ञात हो कि प्रीमियर कैथलीन वीन की घोषणा के अनुसार जल्द ही बिजली बिलों में से 25 प्रतिशत तक की कटौती का प्रावधान रखा गया हैं, जिसे विधानसभा में स्वीकृति भी दे दी गई हैं, परन्तु इस योजना के लिए आवश्यक धन का अर्जन किस प्रकार होगा इस बारे में सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की हैं। हॉरवाथ ने आगे कहा कि इस कटौती के संतुलन के लिए करदाताओं पर भी अधिक भार सहन नहीं किया जाएगा। इस बारें में सरकार अपनी पूरी योजना को विस्तृत रुप से समझाएं, जिससे ओंटेरियो की जनता को यह बात स्पष्ट रुप से समझ सके और सभी प्रकार के संशय मिटा दें।
Comments are closed.