ओंटेरियो, क्यूबेक व अल्बर्टा केंद्र के साथ स्वास्थ्य फंडिंग हेतु हुए एकमत
औटवा। केंद्र सरकार के प्रांतीय कोशिशों के परिणाम स्वरुप नए द्विपक्षीय स्वास्थ्य अनुबंधों में तीन प्रांतों की रजामंदी हो गई हैं, क्यूबेक, ओंटेरियो और अल्बर्टा के प्रस्तावों को शामिल किया गया हैं। स्वास्थ्य मंत्री जाने फिलपॉट ने इस डील पर बताते हुए कहा कि अभी बस मानीटोबा के साथ इस पर अनिश्चितता बरकरार हैं, जिसे भी जल्द ही सुलझा लिया जाएगा, इसके अलावा अन्य प्रमुख राज्य हमारी इस डील में शामिल हैं, यह सब बाते फिलपॉट ने हाऊस ऑफ कॉमनस के गत हफ्ते हुए अधिवेशन के दौरान बताई। उन्होंने आगे कहा कि ये हम सब मिलकर साथ आएंगे और इस डील को पूर्ण रुप देंगे। नए अनुबंध के अनुसार अल्बर्टा इसमें 6 मिलीयन डॉलर की मदद करेगा जिसमें प्रांत कई दुर्लभ बिमारियों की प्रतिरक्षा के संसाधन जुटाएंगा। सरकार इस डील की सफलता के लिए सभी प्रीमियरों के साथ एक उचित डील को तैयार करेगी और इसे पूर्ण करने में सुचारु रुप से कार्यरत होगी। केंद्र सरकार द्वारा गत फरवरी में इस मुद्दे के लिए प्राप्त धन की मात्रा में 10 मिलीयन डॉलर की प्राप्ति हुई। सेगुएने क्यूबेक में आयोजित सभा के दौरान क्यूबेक प्रीमियर फिलीप काउलेर्ड ने जानकारी दी कि प्रांत की कई बातों को स्वीकार करते हुए 2004 से क्यूबेंक में कई प्रकार के बदलाव किए गए। मेरे विचार से यह और अधिक विकसित होगा, क्यूबेक के उत्थान के लिए यह बहुत आवश्यक भी होगा, किसी भी देश के लिए स्वास्थ्य समस्याओं पर नियंत्रण एक अच्छा प्रयास होता हैं। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के अनुसार इस डील की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि कैनेडियनस हमारे काम से कितने संतुष्ट हैं, वैसे उनका मानना हैं कि इस डील की सफलता यानि कैनेडा की सफलता होगी। गौरतलब हैं कि दिसम्बर में स्वास्थ्य व वित्त मंत्रियों की बैठक के दौरान प्रांतों व केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 11 बिलीयन डॉलर के इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया था, जिसे अगले 10 वर्षों के अंदर घरेलू कार्यक्रमों और मानसिक स्वास्थ्य के लिए रखा गया। इसके साथ साथ 544 मिलीयन डॉलर अगले पांच वर्षों में ड्रग व शोध कार्यों के लिए संभावित किए गए।
Comments are closed.