विदेशी खरीददारों के कर से टोरंटो हाऊसींग संकट नहीं होगा खत्म : रिपोर्ट
रायरसन यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में कहा गया कि केवल विदेशी खरीददारों की अधिकता करने से रियल स्टेट बाजार नहीं उभर पाएगा, इसके लिए अमीर कैनेडियनस को भी इसमें शामिल करना होगा।
टोरंटो। नई रिपोर्ट में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि नए विदेशी खरीददार बढ़ाने से ही इस समस्या का हल नहीं निकल पाएगा, ”इन हाई डिमांड” नामक इस रिपोर्ट को रायरसन यूनिवर्सिटी सिटी बिल्डिंग द्वारा तैयार की गई, जिसमें कहा गया कि विदेशी खरीददारों के पक्ष में कर की बढ़ोत्तरी करने से इस कार्यक्रम को उत्थान मिल सकेगा, जैसी नीति पिछले ग्रीष्म में वैनकुवर में तैयार की गई थी। इस रिपोर्ट में जॉश गोरडन ने कहा कि यदि आप स्थानीय रुप से इसी देश में कमाते हैं, और यहां के सभी साधारण कर अदा करते हैं तो आपको अधिभार में छूट मिलेगी, यदि आप विदेश में ही रहते हैं और वहीं निवेश के इरादे से यहां संपत्ति खरीदते हैं तो आपको अवश्य ही अधिभार देना होगा। वित्तमंत्री चार्ल्स सोसा के साथ एक भेंटवार्ता करने के पश्चात टोरी ने कहा कि यहां अब कोई अनिश्चितता नहीं रह गई, जिस पर कुछ कार्यवाही हो। हमें अपनी इस योजना में प्रथम क्रेताओं और नए परिवारों को जोड़ने का अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बड़ा मुद्दा यह हैं कि लागतों में कमी लाना, क्योंकि इसकी अधिकता से आपूर्ति में कमी हो रही हैं, जिसका संबंध मांग पर पड़ रहा हैं, और कीमतें अधिक होने के कारण रियल स्टेट बाजार कमजोर पड़ता जा रहा हैं। गॉर्डन ने आगे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं कि हमारा उद्देश्य स्थानीय निवेशकों को आकर्षित करना जिससे यह वृद्धि दीर्घकालीन हो, विदेशी निवेशकों से मांग में अधिक बढ़ोत्तरी नहीं हो पाएगी, जबकि स्थानीय निवेशकों से मांग और आपूर्ति दोनों बढ़ने की उम्मीद जताई गई। जिससे देश की आर्थिक अस्थिरता में भी बढ़ोत्तरी होगी। आपूर्ति में कमी के कारण सभी विषयों पर असर पड़ता हैं, मांग की अधिकता जनसंख्या घनत्व के कारण भी कम या अधिक होती हैं, जिस स्थान पर रोजगार सृजन की अधिकता होगी वहां जनसंख्या भी अधिक होगी और रियल स्टेट बाजार भी बढ़ेगा।
Comments are closed.