पीसी नेतृत्व जीतने के पश्चात अल्बर्टा में साथ मिलकर काम करना उद्देश्य : कैनी

कालगेरी। अल्बर्टा प्रोगरेसीव कंजरवेटिव नेता जेसन कैनी ने कहा कि उनकी योजना में सबसे पहला उद्देश्य अल्बर्टा की एकता बनाए रखना हैं। इस वर्ष उन्होंने नई पार्टी के नेता बनने पर कहा कि हमें लोगों के कहे अनुसार नहीं चलना होगा बल्कि अपनी सोच समझ का प्रयोग करना होगा, कैनी ने यह संबोधन प्रोगरेसीव कंजरवेटिव बोर्ड के निदेशकों से मिलने के पश्चात पत्रकारों को बताई, उन्होंने आगे कहा कि हमें इस एकता की योजना को बनाए रखने के लिए शीघ्र ही कुछ करना होगा अन्यथा देरी हो जाएगी, क्योंकि तेजी से अवांछित तत्व इसे खतरे में डालने के लिए आतुर हो रहे हैं। गत शनिवार को वह 75 प्रतिशत मतों से जीतकर नई पार्टी के नेता चुने गए जोकि पीसी में सम्मिलित हो गई, वाइल्डरोज नामक यह पार्टी अपने सदस्यों के साथ पीसी में सम्मिलित हुई, इसके नेता ब्रेन जीन ने कहा कि उनके सभी सदस्य इस संयोजन से प्रसन्न हैं, और उन्होंने एकमत संग्रह के पश्चात यह निर्णय लिया कि वह इससे जुड़ेगें। कैनी ने बताया कि इस संयोजन की योजना बहुत पहले से ही प्रारंभ हो चुकी थी, परन्तु इसके लिए सदस्यों की अनुमति का इंतजार था, जिसके मिलने के पश्चात ही इस कार्य को अंजाम दिया गया। कैनी को पूरी आशा हैं कि दोनों दलों के गठबंधन से यह पार्टी और अधिक मजबूत होगी और भविष्य के चुनावों में कुछ नए आयाम सिद्ध करेगी। पार्टी दिग्गजों की एक सभा में यह तय किया गया कि भविष्य विधानसभा में दोनों पार्टियां मिलकर कार्य करेगी और जबकि दोनों के निर्वाचन संघ अलग अलग होंगे। पार्टी अध्यक्ष कैथेरीन ओÓनीले ने कहा कि कैनी के साथ हुई एक सकरात्मक सभा में यह तय किया गया कि इस प्रांत के लोग हमारें कामों से प्रसन्न हैं इसलिए हम यहां मिलकर और अधिक अच्छा कार्य करेंगे। कैनी ने विधानसभा में अपनी विजय भाषण में कहा कि वह बहुमिलीयन डॉलर की कॉर्बन टैक्स योजना में उचित बदलाव के इच्छुक भी हैं, जिस पर एनडीपी नेताओं व समर्थकों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया रखी। लेकिन कैनी ने कहा कि सबसे पहले वह उन कार्यों पर ध्यान देंगे जो सबसे अधिक प्रभावित हैं।
You might also like

Comments are closed.