सीएन हड़ताल का प्रभाव पड़ेगा गो परिवहन सेवाओं पर

टोरंट। कैनेडियन राष्ट्रीय रेलवे के सिगनल कर्मचारियों की घोषित हड़ताल के कारण यात्रियों को उठानी पड़ सकती हैं भारी परेशानी, सूत्रों के अनुसार ये लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, जिसकारण से यह समस्या उत्पन्न हुई। अपनी अधिकारिक वैबसाईट में इन्होंने कहा कि उनकी यह हड़ताल गत मंगलवार से रात्रि 12 बजे प्रारंभ हो जाएगी जबतक सरकार इनकी मांगों को नहीं मान लेती, गौरतलब हैं कि इनके साथ रेलवे के सभी विद्युतीय कर्मचारी भी शामिल हैं। आईबीईडब्ल्यू सिस्टम काउन्सिल नं. 11 के सभी 700 सिगनल एवं दूरसंचार कर्मचारी इसमें सम्मिलित हुए। जिसका प्रभाव रेलवे के 10 प्रतिशत आवागमन पर पड़ेगा, ऐसा केवल सूत्रों के कारण पता चला हैं, वास्तविक परिणाम अगले कार्य दिवस पर ही पता चलेगा। मैट्रोलिंक्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस हड़ताल के कारण प्रांतीय एजेंसी के प्रचालक अभी गो परिवहन का कार्यभार संभालेगें, और समय आने पर इसके सभी कार्य करेंगे, जो इस हड़ताल में शामिल अन्य कर्मचारी करते थे। वैसे अधिकारियों को आशा है कि इस हड़ताल का जल्द ही कोई न कोई हल निकलेगा और शीघ्र ही कोई समझौता हो जाएगा, जिससे इस समस्या को सुलझा दिया।
You might also like

Comments are closed.