पील काउन्सिलर राजनैतिक प्रचारकों की सूची के अनुसार पब्लिक रजिस्ट्री नहीं बेचते

ब्रैम्पटन। सूत्रों के अनुसार प्रांतीय काउन्सिल के सभी सदस्य रजिस्ट्री सभी लोगों को नहीं बेचते, वैसे ज्ञात हो कि 1 मार्च से ऑनलाईन रजिस्ट्री प्रारंभ हो गई हैं, लेकिन कुछ काउन्सिलर अभी भी इस विषय के निर्णय को लेकर संशय में हैं, वे प्रांतीय सरकार द्वारा नियोजित ग्रुपस, कंपनियों और संस्थाओं द्वारा किए कार्यों को अधिक ध्यान दे रहे हैं। मिसिसॉगा काउन्सिलर कारोलयन पैरीस ने कहा कि मैं इस प्रक्रिया केे पूरी तरह विरोध में हूं, मेरे विचार से इस प्रकार लॉबी पंजीकरण सभी के लिए नहीं होना चाहिए। इस प्रकार कोई भी आदमी कॉफी पीता हुआ ही अपने आपको रजिस्टर करवा लेगा, यह सोचे बिना कि वह महत्वपूर्ण हैं या नहीं। प्रचारकों को लॉग इन के बाद कुछ आवश्यक जानकारी देनी चाहिए जिससे एक निजी भेंटवार्ता हो सके जिसमें प्रांतीय काउन्सिलरस, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य सिविल सर्वेन्टस शामिल होंगे, उन्होंने आगे कहा कि हम सभी जनता के सेवक हैं और यदि वे हमारे विरोध में मत देती हैं तो हमें इस बात का बुरा नहीं मानना चाहिए। अब वे स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही हैं जब कुछ कालेडन काउन्सिलरों ने प्रांतीय रजिस्ट्री प्रणाली को मना करते हुए स्थानीय काउन्सिल प्रक्रिया को अधिक लाभकारी बताया। वैसे कालेडन प्रांतीय काउन्सिलरस बारब शॉघनेसी और एनीट ग्रोवस कुछ ऐसे समर्थक हैं जिन्होंने टाऊन काउन्सिल के मत में अपना विचार रखा। जबकि अन्य काउन्सिलरों का मानना हैं कि ऑनलाईन प्रक्रिया के सभी पहलुओं पर गौर किया जाना चाहिए उसके पश्चात ही इस विषय पर कोई निर्णय लिया जा सकता हैं।

You might also like

Comments are closed.