क्यूबेक अलगाव कानून को दिया गया अंतिम रुप
मॉन्ट्रीयल। बहुत लंबी प्रतीक्षा के पश्चात क्यूबेकस सिसेशन (अलगाव) को अपनी राह मिल गई हैं, 16 साल के लंबे इंतजार के पश्चात अंत में इसे लॉन्च करने का निर्णय ले लिया गया। प्रांतीय कानून जिसे बिल 99 के नाम से भी जाना जाता हैं 2000 में पारटी क्यूबॉइकस सरकार द्वारा संघीय क्लीयरटी एक्ट के अंतर्गत पेश किया गया था। लुसीयन बॉचर्ड लेड पीक्यू द्वारा तैयार किए इस कानून के अनुसार क्यूबेक के लोगों के अधिकारों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यह कानून क्लीयरटी एक्ट के अंतर्गत पारित किया जाना हैं। इस बिल के पारित होने से पूर्व कई प्रकार की समस्याएं प्रारंभ से ही सामने आई, 2001 में ही इंगलिश प्रौफेसर केथ हेंडरसन ने इसके विरोध में आवाज उठाई उसके पश्चात समय समय पर इसे किसी न किसी कारण से रुकावट ही झेलनी पड़ी। हैंडरसन ने कहा कि उन्हें पूरी आशा हैं कि न्यायाधीश उनके पक्ष में सुनवाई करेंगे, और जो विचार उचित होगा उस पर निर्णय लिया जाएगा। क्यूबेक के ऊपर यह निर्णय किसी एक के मत से नहीं लिया जा सकता, इसके लिए सभी पहलुओं पर गौर करना आवश्यक होगा। संविधान में संशोधन से पूर्व सुप्रीम कोर्ट ऑफ कैनेडा सभी कार्यों पर विचार करेगी और अपना निर्णय सुनाईगी। गौरतलब हैं कि क्यूबेक सरकार पिछले सात वर्षों से हैंडरसन के अधिकारों के विरोध में लड़ाई लड़ रही हैं स्वास्थ्य मुद्दों पर दोनों की प्रतिभागिता में कोई निर्णय नहीं आ सका, जिसके कारण और अधिक देरी हो रही हैं।
Comments are closed.