कोड रेड : मिसिसॉगा सभी के लिए महंगा हैं या केवल अमीरों के लिए?
सिटी के अनुसार मध्यम वर्ग के लिए ऐसी लाभकारी योजना तैयार की जा रही हैं जिससे शहर में रहना उनके लिए सहनीय हो सके।
टोरंटो। सिटी ऑफ मिसिसॉगा द्वारा 40 सूत्रीय कार्यक्रम द्वारा ऐसी योजना तैयार की जा रही हैं जिसका सीधा लाभ मध्यम वर्ग को मिलेगा, इन योजनाओं से उच्च किराया सह रहे लोगों, निम्न रिक्तता झेल रहे लोगों को आसानी होगी, जिससे उन्हें इस शहर में रहने के लिए अन्य उपायों की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए वर्तमान नगरपालिका शक्तियों द्वारा 40 कार्यों पर कार्य प्रारंभ होगा जिससे इस स्थिति से जल्द से जल्द निपटा जा सके। मेयर बॉनी क्रॉम्बी ने कहा कि यह योजना बोल्ड, शोध भरा और प्रैक्टीकल होनी चाहिए, जिसकी हमें बेहद आवश्यकता हैं और उस पर कार्य होना चाहिए जिसके लिए हमें बेहद गर्व होगा। औद्योगिक विशेषज्ञ आंद्रे काला ने बताया कि सिटी के अफॉर्डेबल हाऊसींग योजना को एक एडवायजरी पैनल की आवश्यकता हैं, जो इस हाऊसींग संकट का कोई हल निकालते हुए इसे हल करें, और इस योजना को मध्यम वर्ग के लिए लाभदायक बनाएं, या उन लोगों के लिए उपयोगी बनाएं जिनकी आय 55,000 डॉलर और 100,000 डॉलर के मध्य हैं, सूत्रों के अनुसार 2016 से मिसिसॉगा में घरों की कीमतों में 27 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी देखी गई हैं। एक डिटेचड होम की औसत कीमत 724,000 डॉलर तक हैं। इसी प्रकार प्रति एकड़ भूमि के दाम भी यहां बहुत अधिक होते जा रहें जिसे रोकना होगा।
सिटी ऑफ मिसिसॉगा के योजना व निर्माण आयुक्त ईड साजेकी ने कहा कि यह योजना इस लिए भी बनाई जा रही हैं क्योंकि अफॉर्डेबल हाऊसींग योजना बंद न हो जाएं, क्योंकि अमीरों के लिए यह छोटा घर होगा और मध्यम वर्ग के लिए यह महंगा होगा और कोई भी इसे नहीं खरीद पाएंगा।
Comments are closed.