पील में निवेश करना सरकार की प्राथमिकता : बेन्स
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन और मिसिसॉगा जैसे बड़े शहरों में उन्नति को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा अपने आम बजट में छोटे शहरों का भी ध्यान रखा गया हैं, उनके अनुसार आगामी बजट में नगरपालिका निर्माण की ओर भी विशेष प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अभी यह निवेश बहुत बड़े रुप से नहीं किया जाएगा बल्कि इसे आवश्यकता के अनुसार नियोजित किया जाएगा, इसके लिए अनावश्यक नीतियों को हटाते हुए नई योजनाओं को लागू किया जाएगा। मिसिसॉगा-माल्टन सांसद नवदीप बेन्स जो केंद्र सरकार में शोध, विज्ञान व आर्थिक विकास मंत्री के रुप में भी कार्यरत हैं ने आगामी 2017 के आम बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि पील प्रांत के लिए यह एक प्रसन्नता का विषय हैं कि इस वर्ष सरकार द्वारा उनके लिए परिवहन, अफॉर्डेबल हाऊसींग, बाल कल्याण कार्यक्रम और निर्माण आदि क्षेत्रों में बहुत सी योजनाओं का विस्तार रखा गया हैं। वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू की आर्थिक घोषणाओं में गत 22 मार्च को हाऊस ऑफ कॉमनस में की गई घोषणाओं में मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचाने की स्पष्ट बात कहीं गई, उनके अनुसार इसके लिए हमें छोटे शहरों का रुख करना होगा तभी हमें अपनी सही उन्नति और विकास का पता चल सकेगा। उनके अनुसार अफॉर्डेबल हाऊसींग के लिए 11.2 बिलीयन डॉलर, बाल कल्याण के लिए 7 बिलीयन डॉलर और सार्वजनिक परिवहन में 20.1 बिलीयन डॉलर का निवेश अगले दस वर्षों के लिए सुरक्षित रखा गया हैं, जिसके पश्चात देश के लगभग सभी प्रांत आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हो जाएंगे और समान रुप से उन्नति हो सकेगी। इस वर्ष 2017-18 के आम बजट में 28.5 बिलीयन डॉलर का घाटा दिखाया गया हैं, जिसे आगामी वर्षों में संतुलित करना भी सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती होगा। सरकार का इस वर्ष युवा पीढ़ी पर भी पूरा ध्यान हैं उनके अनुसार निर्माण क्षेत्र को युवाओं से जोड़कर भविष्य में उन्नति के नए आयाम जोड़े जा सकते हैं, जिसके लिए सदैव प्रयासरत रहना होगा, बेन्स ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा जल्द ही जीडीपी पर नियंत्रण पा लिया जाएगा, जिससे आगामी दिनों में ब्याज दरों में कमी का तोहफा भी मिल सकता हैं।
Comments are closed.