नियाग्रा कैथॉलीक एलीमेन्ट्री स्कूल के अध्यापक लौटे काम पर
ओंटेरियो। एलीमेन्ट्री स्कूल के अध्यापक कैथॉलीक स्कूलों में लौट आए हैं, नियाग्रा प्रांत में पढ़ाने वाले यह अध्यापक पिछले एक हफ्ते से अपनी मांगों को पूरा करवाने के विरोध में काम पर नहीं आ रहे थे, जिसके कारण स्कूलों को तालाबंदी का सामना करना पड़ रहा था। गत रविवार को टीचर्स यूनियन के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि वे जल्द ही काम पर लौटेंगे और उनकी जायज मांगों को मान लिया जाएगा। गौरतलब हैं कि इस हड़ताल में सभी सेंट्रल एजुकेशन यूनियनस के साथ साथ ओंटेरियो इंगलिश कैथोलिक टीचर्स एसोसिएशन भी शामिल हुआ था, जिन्होंने प्रांतीय सरकार के साथ अगस्त 2019 तक एक साझा समझौता किया हैं और आगामी चुनावों के पश्चात यह डील पुन: बढ़ाई जाएगी इस बात पर राजी हुए हैं। माना जा रहा हैं कि नए समझौतों के अनुसार सरकार ने अभी इनकी केवल तीन मांगे मानी हैं जबकि कुल 471 मांगे अभी भी शेष हैं, इन अनुबंधों के लिए यूनियन ने अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं जारी किया हैं।
Comments are closed.