टोरंटो आयोजित करें कॉमनवैल्थ गेम्स : सिटी काउंसलर
टोरंटो। टोरंटो काउन्सिलर्स 2022 कॉमनवैल्थ गेम्स आयोजित करने का मन बना रहे हैं, वार्ड 10 के काउन्सिलर जेम्स पास्टरनेक की योजना के अनुसार अगले हफ्ते की सिटी काउन्सिल सभा में सिटी अधिकारियों द्वारा इसके आयोजन से संबंधित बोली प्रक्रिया में भाग लेने की बात स्वीकारी गई। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं कि हमने अभी कुछ समय पूर्व ही पाम आम गेम्स का सफल आयोजन किया जिसमें 2.5 बिलीयन डॉलर के निवेश से कुछ अधिक निवेश पर हम एक सफल खेलों के महाकुंभ का आयोजन कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि सिटी द्वारा ‘आर्थिक समस्याÓ का कारण बताते हुए इस बोली प्रक्रिया से दूर रहने की सलाह दी गई, सिटी प्रबंधक द्वारा इस प्रकार खेलों में निवेश के बजाए परिवहन व हाऊसींग व अन्य संबंधित मुद्दों में निवेश करने को कहा गया, परन्तु इसके विपरीत जेम्स पास्टरनेक के अनुसार दुनिया में नाम कमाने के लिए इस प्रकार के आयोजन देश के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होंगे, इस प्रकार के सफल आयोजनों से कैनेडा का नाम पूरी दुनिया में और अधिक ख्याति प्राप्त करेंगा, जिससे अनेक प्रकार के निवेशक यहां निवेश हेतु आकर्षित होंगे, यह गेम्स केवल खेलों को ही नहीं प्रसिद्धी देता बल्कि अन्य प्रकार के प्रचार माध्यमों द्वारा आयोजक देश को भी प्रसिद्ध बना देते हैं। कैनेडा की उम्मीद इसमें और अधिक होने का एक कारण यह भी बताया जा रहा हैं कि इस आयोजन की प्रतिभागिता में डरबन, दक्षिण अफ्रीका आदि देश असफल हो गए हैं और अब कुछ देश ही इसकी स्पर्धा में शेष रहे हैं, इस कारण से कैनेडा का उम्मीदवारी और अधिक प्रबल होती दिखाई दे रही हैं। लेकिन टोरंटो मेयर जॉन टोरी ने अभी इस विषय पर कोई भी जवाब सार्वजनिक नहीं किया हैं, उनकी ओर से स्पष्ट जवाब आने के पश्चात ही इस विचार पर आगे की कार्यवाही का विवरण पता चलेगा।
Comments are closed.