आगामी बजट विदेशी कौशल को देश में बढ़ावा देगा : ट्रुडो

औटवा। ट्रुडो कैबीनेट मंत्री ने सुनिश्चित किया कि आगामी बजट प्रवासी नीतियों को बढ़ावा देगा जिससे विदेशी टेलेंट को देश में प्रोत्साहित किया जाएगा और अन्य देशों के प्रतिभाशाली युवाओं और ख्यातिप्राप्त लोगों को कैनेडा की ओर आकर्षित करेगा। केंद्रीय बजट पर आधारित समीक्षा बैठक में केंद्रीय विकास मंत्री नवदीप बेन्स ने कहा कि सरकार का उद्देश्य उच्चस्तरीय कर्मचारियों, वैज्ञानिकों और स्कोलरस को देश में सम्मान पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाना होगा जिससे अधिक से अधिक दुनिया के ख्याति प्राप्त लोग कैनेडा में आ सके। औटवा अपने प्रयासों से कैनेडा में विशेष कौशल को बढ़ावा देना चाहता हैं जिससे देश के साथ दुनिया के विशेष टेलेंट को भी निखारा जा सकें। इससे पहले सभी प्रकार के ख्याति प्राप्त लोगों की प्रथम चाह अमेरिका हुआ करता था, परन्तु राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा नए यात्रा प्रतिबंध नियमों के पश्चात दुनिया में अमेरिका की छवि धूमिल हुई हैं जिसके कारण अब हमारा उद्देश्य कैनेडा में दुनिया के कौशल को बढ़ाना हैं। बेन्स ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य यूरोप, अमेरिका और एशिया के कौशल को देश में लाना रहेगा जिसके कारण पूरी दुनिया यहां के प्रतिभा को अपने अपने देशों में लाना चाहते हैं। हम भी इसी प्रयास में लगे हुए हैं कि नई सुविधाओं के साथ साथ नए शोधकर्त्ताओं, उद्यमियों और स्कोलरस को नया अवसर प्रदान करें।
You might also like

Comments are closed.