उपचुनावों में प्रचार के लिए ट्रुडो पहुंचे मॉन्ट्रीयल

मॉन्ट्रीयल।  उपचुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो मॉन्ट्रीयल पहुंचे, यहां प्रधानमंत्री द्वारा लिबरल उम्मीदवार के प्रचार हेतु सभा का आयोजन  किया गया, इस सभा ट्रुडो ने एक घंटा छोटे उद्यमियों के साथ भी समय बिताया, इस क्षेत्र से लिबरल उम्मीदवार एमानुएला लैम्बरोपॉलस खड़े हुए हैं। 26 वर्षीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के इस अध्यापक ने अपनी उम्मीदवारी जीतकर सभी को अचरज में डाल दिया, पार्टी के जानकारों के अनुसार इन्हें उम्मीदवारी जीतने के पश्चात भी यह यकीन नहीं हुआ कि उन्हें इस पद के उम्मीदवार के रुप में लिबरल पार्टी का टिकट मिला हैं, स्थानीय निवासियों से मिलते हुए प्रधानमंत्री ट्रुडो ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए लिबरल के उम्मीदवार लैम्बरोपॉलस के पक्ष में मत देने का आग्रह किया, उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के डोर टू डोर प्रचार भी किया और लोगों से हाथ मिलाते हुए, आगामी 3 अप्रैल का अपना बहुकीमती वोट डालने की विनम्र प्रार्थना की। ट्रुडो ने अपने संबोधन में कहा कि सेंट-लॉरेंट के लिए यह चेहरा एकदम सही चयन होगा, क्योंकि भविष्य के लिए एक युवा प्रतिनिधि की बहुत अधिक आवश्यकता हैं, जो अपने जोशीले, नए और भविष्य की नई तकनीकी सोच के साथ इस सिटी को आगे बढ़ाए। हमें इस शहर को भविष्य के साथ चलाना होगा जिसके लिए यह बहुत आवश्यक हैं कि यहां के लिए एक पढ़ा-लिखा और आधुनिक विचार धारा वाला कोई चयन हो, महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक महिला ही दूसरी महिला की समस्याओं को गहराई से समझ सकेगी और महिलाओं के ज्ञान का लोहा तो पूरी दुनिया मान चुकी हैं फिर आप लोग क्यों नहीं मानोंगे। हमारा उद्देश्य केवल इस सीट को जीतना नहीं है, बल्कि एक अच्छे व ईमानदार व्यक्तित्व को लाकर जनता की सेवा में अपना योगदान देना हैं और इसके लिए लैम्बरोपॉलस एकदम सही चयन हैं।
You might also like

Comments are closed.