परिवहन योजनाओं के लिए 7 बिलीयन डॉलर आवश्यकता

 मेयर जॉन टोरी ने कहा कि केंद्र सहायता का हम सदैव स्वागत करेंगे, लेकिन अभी समय आगे बढ़ने का हैं और यह देखना होगा कि आगामी प्रांतीय बजट में हमारे लिए क्या हैं?
टोरंटो। टोरंटो को बजट 2017 में मिले परिवहन अनुदान में कमी का ब्यौरा देते हुए मेयर ने कहा कि हमें अभी भी अपनी परिवहन योजनाओं की पूर्ति के लिए 7 बिलीयन डॉलर की अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होगी, जिसके लिए हम और अधिक इंतजार नहीं कर सकते, क्योंकि उन्नति की राह में प्रतीक्षा सबसे बड़ा बाधक होता हैं, हमें आगे बढ़ना होगा और समय के अनुसार प्राप्त धन को अपनी परियोजनाओं में निवेश करके उन्हें विकसित करना होगा, जिससे नए साधनों की उत्तपति हो सके और नए साधनों से मौजूदा हालातों में कुछ तो सुधार हो। मेयर जॉन टोरी के कार्यालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार टोरंटो में परिवहन योजनाओं पर निवेश की दूसरी पारी के अंतर्गत 5 बिलीयन डॉलर का लक्ष्य रखा गया हैं, जिसमें सार्वजनिक परिवहन निर्माण फंड को सुधारा जाएगा। इस निवेश से स्थानीय लोगों को बहुत अधिक लाभ मिलेगा और उनके अनुसार इसी योजना के अंतर्गत वन-स्टॉप स्कारबरो सबवै एक्सटैंशन का निर्माण भी शामिल हैं, जिसकी लागत 660 मिलीयन डॉलर बताई जा रही हैं। इसी प्रकार मेयर ने अपनी आगामी योजनाओं के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों, पत्रकारों और कई राजनेताओं को जानकारी दी। मेयर ने अपने संबोधन में आगे कहा कि यह ज्ञात हो कि पिछले कुछ वर्षों में प्रांतीय सरकार द्वारा ओंटेरियो पर इतना अधिक खर्च नहीं किया गया जितना टोरंटो में परिवहन प्रणाली को सुधारने के लिए किया गया, परन्तु अब आगामी समय की मांग देखते हुए इस प्रकार की कार्यवाही करना बहुत अधिक आवश्यक हो गया हैं। काउन्सिलर जॉश मैलो ने कहा कि सिटी अपने परिवहन को बढ़ाने के लिए एलआरटी लाईनस की योजनाएं बना रही हैं जो स्कारबरो में प्रारंभ होगी, अभी  भी स्कारबरो के अधिकतर निवासी अपने गंतव्यों पर जाने के लिए टोरंटो जाना पसंद करते हैं, क्योंकि स्कारबरों में परिवहन साधनों की कमी हैं, इस कारण यह माना जा रहा हैं कि स्कारबरो और टोरंटो के परिवहन जुड़ाव से ही आगे के विकास के रास्ते खुलेंगे।
You might also like

Comments are closed.