विकास के साथ आवासीय मांग बढ़ती जा रही : वीन
टोरंटो। ओंटेरियो की लिबरल सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया हैं कि ग्रीनबेल्ट क्षेत्र की कमी भी आवासीय भूमि की पूर्ति नहीं कर सकती, अपने एक संबोधन में प्रीमियर कैथलीन वीन ने स्थानीय लोगों को बताया कि विकास के साथ आवासीय मांग बढ़ती जा रही हैं जिसके लिए आवासीय भूमि की कमी भी दिन प्रतिदिन अधिक हो रही हैं, परन्तु इसके लिए ऐसा कतई नहीं होगा कि सरकार द्वारा ग्रीनबेल्ट क्षेत्र को कम किया जाएं, सरकार के अनुसार लेक ओंटेरियो के चारों ओर ग्रेटर गोल्डन हॉर्सशू के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगभग 800,000 हैक्टेयर भूमि की सुरक्षा का दायित्व सरकार का हैं। इसके लिए सरकार किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं उठा सकती, वीन के अनुसार ये हरितपट्टी हमारे फेफड़ों का काम कर रहीं हैं और इसके कारण ही हमारा जीवन सुचारु रुप से चल रहा हैं, यदि हम इसे अपने निजी लाभ के लिए नष्ट कर दें तो जी नहीं पाएंगे। हम उन लोगों की समस्या समझ सकते हैं जो पहली बार घर खरीद रहे होंगे उन्हें अब पहले की तुलना में अधिक खर्च करना पड़ेगा, परन्तु इस पर हमारी सरकार नई नीतियां बना रही हैं और जल्द ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
ओंटेरियो अब नए ओएसएपी कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों से आर्थिक सहायता आवेदन स्वीकार करेगा
प्रीमियर कैथलीन वीन ने विद्यार्थियों को राहत देते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की, गौरतलब हैं कि वीन हुरॉन हाईटस सैकेन्ड्री स्कूल की कक्षा 12 के छात्रों को संबोधित कर रही थी, जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा कि गत वर्ष 15 अप्रैल, 2016 को हुई गहन चर्चा के पश्चात सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया कि अब से नए ओएसएपी कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों से आर्थिक सहायता आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वीन ने यह भी बताया कि हमने शिक्षा स्तर सुधारने के लिए गत वर्ष के बजट में विद्यार्थियों के ट्यूशन फीस में भी राहत दी, जिसका लाभ लगभग 210,000 छात्रों को मिला।
Comments are closed.