सिख सैन्य परंपरा की याद में पोस्टर जारी
मिसिसॉगा। कैनेडा के 150वीं वर्षगांठ और सिख एतिहासिक माह के शुभ अवसर पर इस बात का निर्णय लिया गया, सूत्रों के अनुसार कैनेडा के 150वें वर्ष को कुछ अलग बनाने के लिए यह फैसला लिया गया। रक्षामंत्री हरजीत सज्जन ने कहा कि इस स्मरण पोस्टर का डिजाईन राहुल भोगल द्वारा किया गया हैं, जिसमें कैनेडा के प्रथम प्रधानमंत्री सर जॉन ए. मक्डॉनाल्ड का चित्र दर्शाया गया हैं। प्रदीप सिंह नागरा ने कहा कि 1867 में मक्डॉनाल्ड ने सिखों को सेना में भर्ती के लिए आमंत्रित किया था, तभी से ये सैनिक अपनी पूरी निष्ठा के साथ कैनेडा की सैन्य शक्ति को बढ़ाने में जुट गए हैं, इस वर्ष कैनेडा की वर्षगांठ को भी 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, इस कारण से यह वर्ष बहुत खास हैं।सिख एतिहासिक माह और कैनेडा 150 के अवसर पर खास पोस्टर तैयार किया गया हैं, जिसे हर वर्ष की भांति पूरे सम्मान से जारी किया जाएगा। पोस्टर निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए नागरा ने कहा कि इसमें मक्डॉनाल्ड द्वारा जारी उस पत्र को सर हैनरी समर मैन सौंपते हुए दिखाया गया जो उन्होंने 9 अप्रैल, 1867 में लिखा था। जिस पत्र को बाद में क्वीन विक्टोरिया के हस्ताक्षर के लिए भेज दिया गया था। पहले ब्रिटीश नॉर्थ अमेरिका अधिनियम द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि कैनेडियन संविधान को कैनेडा एक्ट ऑफ 1982 से जोड़ा जाएगा।कैनेडा के इस एतिहासिक सफर में सिखों का बहुत बड़ा हाथ हैं, जिसे भुलाया नहीं जा सकता, इसी सम्माने के लिए यह फैसला लिया गया। आज पूरी दुनिया के कई देशों की सैन्य शक्तियों में सिख सैनिक अपनी उत्तम भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने आगे कहा कि सिखों को अपनी एक अलग पहचान हैं और उनका सैन्य इतिहास में बहुत अधिक गौरवशाली हैं जिसकी परंपरा निभाना बहुत आवश्यक हैं। ये बहुत अच्छे सैनिक जो पिछले 100 वर्षों से कैनेडियन सेना में अपनी एक अलग पहचान सिद्ध कर रहे हैं।
Comments are closed.