ओंटेरियो में हाऊसिंग शॉर्टेज के कारण एंटी-स्प्रॉल प्रतिबंद्ध नहीं : सरकार
टोरंटो। ओंटेरियो सरकार ने उस बात का खंडन कर दिया हैं जिसमें यह कहा गया था कि हाऊसींग शॉर्टेज का कारण एंटी-स्प्रॉल प्रतिबंद्ध हैं। माना जा रहा था कि इस कारण से ग्रेटर टोरंटो और हैमीलटन क्षेत्र में हाऊसींग कमी उत्पन्न हो रही थी। हरितक्षेत्र भूमि पर टाऊनहाउस और पृथक घरों के निर्माण के लिए डेवलपरस जिद कर रहे हैं। जबकि नगरपालिका का मानना हैं कि ओंटेरियो की विकास योजना में इस प्रकार की योजना आगे के सालों में विकास को बढ़ाएगी। जबकि लिबरलस ने जनता से वादा किया था कि वे लोगो को शीघ्र ही अफॉरडेबल हाऊसींग मुहैया करवाएगी। भवन उद्योग और भूमि विकाास संघ चाहते हैं प्रांत कुछ बदलावों के साथ अपने विकास में आगे आएं और जिसके लिए उन्होंने यह योजना पारित करने पर जोर दिया कि हरित भूमि को मकान बनाने के लिए जारी किया जाएं। उनका मानना हैं कि इस प्रकार से सभी को राहत मिलेगी। आंकड़ों के अनुसार 2002 में 53,660 घरों की बिक्री हुई, जिसमें 72 प्रतिशत घर निम्न मूल्यों के हैं, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या घटकर केवल 47,161 हो गई। गौरतलब हैं कि इसमें 38 प्रतिशत मकान निम्न मूल्यों के जबकि 62 प्रतिशत कॉन्डो अपार्टमेंट थे। नगरपालिका कार्यक्रम मंत्री बिल मॉउरो ने कहा कि अभी हमारी कोई विकास योजना जारी नहीं की गई हैं, लेकिन उन्होंने इस बात से भी साफ तौर पर इंकार कर दिया कि वे किसी भी प्रकार से डेवलपरस की मदद हेतु कोई भी सुरक्षित भूमि को हाऊसींग योजना के लिए जारी करेंगे। ग्रीनबेल्ट नीतियों के कारण मकानो के मूल्यों और विकास योजनाओं में संपर्क स्थापित किया जा सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम इस स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जल्द ही इस कोई कारगर योजना तैयार करेंगे। जिससे किसी भी प्रकार से लोगों को हानि न पहुंचे चाहे वह हरित क्षेत्रों के अधिग्रहण की बात हो या मकानों के मूल्यों में वृद्धि की बात हो, ऐसी योजना तैयार की जाएगी जिसमें दोनों पक्षों का ध्यान रखा जा सके।
Comments are closed.