बॉम्बारडीयर ने अपने अधिकारियों के भुगतान में बदलाव को किया सार्वजनिक

मॉन्ट्रीयल। अपने उच्च अधिकारियों के मुआवजा राशि में बदलाव की सूचना बॉम्बारडीयर ने सभी को दी, जिसमें उन्होंने अपने अंशधारकों को सूचित करते हुए कहा कि  सुरक्षा के साथ उन्होंने अपनी न्यू प्रॉक्सी जारी कर दी हैं,  गौरतलब हैं कि बॉम्बारडीयर द्वारा अपने छ: मुख्य कार्यपालकों के भुगतान में भारी बढ़ोत्तरी की घोषणा के पश्चात उनके भुगतान में अंतर देखा गया, कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ एलीन बेलेमेयर के अनुसार उन्होंने परिवहन मुख्य संघ के निदेशकों को 32.6 मिलीयन यूएस डॉलर के अंतर पर कार्यपालकों को 2016 से 2020 तक मुआवजे की मांग रखी थी। यह मुआवजा केवल उस बात पर निर्भर हैं जब हमारी उन्नति व विकास सुचारु होगा, इसके लिए हम सभी अंशधारकों पर इसका भार डालेंगे। इसमें क्यूबेक व कैनेडा के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। बेलेमेयर ने आगे कहा कि लोगों को इस बढ़ोत्तरी पर एतराज भी हो सकता हैं, परन्तु समय की मांग देखते हुए ऐसा करना बहुत आवश्यक हो गया हैं। दो क्यूबेक कैबीनेट मंत्रियों ने बॉम्बारडीयर को अपने विचार पर पुन: सोचने की सलाह भी दी हैं, इसके विरोध में 200 से अधिक लोग उनके कार्यालय के बाहर धरने पर भी बैठे, बैलेमेयर ने कहा कि पिछले 75 वर्षों से अधिक समय से लोग हमारे साथ हैं, उन्होंने कभी भी हमारा विरोध नहीं किया, लोगो को गुस्सा इस बात का हैं कि उन्होंने बॉम्बारडीयर (टीएसएक्स:बीबीडी.बी) को 1 बिलीयन यूएस डॉलर निवेश हेतु क्यूबेक सरकार से मांगे जिसके बदले 49.5 प्रतिशत भाग दिया जाएगा जिसके पहले भाग के रुप में फरवरी में 372.5 मिलीयन डॉलर दिया गया, ज्ञात हो कि पूरी दुनिया में कंपनी में हजारों कर्मचारी कार्यरत हैं। इस प्रकार छ: कार्यपालकों के वेतन में बढ़ोत्तरी से पूरी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा जिसके विरोध में लोग एकत्र हो रहे हैं। और कंपनी को पुन: विचार पर जोर दे रहे हैं।
You might also like

Comments are closed.