मिसिसॉगा से मीलटन तक हाईवै 401 के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ
मिसिसॉगा। ओंटेरियो सरकार ने हाईवै 401 के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया हैं, जिसके अंतर्गत उसके निर्माण, आरेख व वित्तीय कार्यों की रुपरेखा तैयार करके काम चालू कर दिया गया हैं। सूत्रों के अनुसार यह कार्य मिसिसॉगा रोड़ पश्चिम से प्रांतीय रोड़ 25 तक होगा। यह निर्माण कार्य 18 किलोमीटर लंबा चलेगा जिसमें कुछ स्थानों पर इसे 6 लेन का बनाया जाएगा जबकि कुछ भागोंं में इसकी चौड़ाई 12 लेन तक होगी। इसके अलावा हाईवै के दोनों ओर हाई ऑक्युपेन्सी वैहीकल (एचओवी) लेनस भी बनाया जाएगा। योग्यता के लिए प्रार्थना डाल दी गई हैं अब निजी कंपनियों का इंतजार हैं जिसके पारित होते ही कार्य चालू कर दिया जाएगा। ओंटेरियो परिवहन मंत्री स्टीवन डेल डुका ने बताया कि बाहरी न्यूज कॉन्फ्रैन्स के दौरान आरएफक्यू की घोषणा की जाएगी, इतनी बड़ी निर्माण परियोजना के लिए निजी सेक्टरों को आरेख, वित्तीय खर्चों और निर्माण योजनाओं के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा मिसिसॉगा-स्ट्रीटसवीले एमपीपी बॉब डेलानी, ब्रैम्पटन मेयर लिंडा जैफरी, मिसिसॉगा पूर्वी-कूकसवीले एमपीपी दीपिका दमेरला और हालटन एमपीपी इंदिरा नायडू-हैरीस आदि भी इस घोषणा के समय मौजूद थे। जैफरी के अनुसार यह निर्माण विकास के लिए एक बहुत अच्छा कदम साबित होगा, इस योजना के पूर्ण होने से मिसिसॉगा व्यवसायिक परिवहन हब के रुप में विकसित होगा, इस हाईवै के चौड़ीकरण से टोरंटो से ब्रैम्पटन, गुलेफ, किटचनर और वाटरलू आदि आपस में जुड़ जाएंगे।
Comments are closed.