कैनेडा ग्रांटींग एजेंसी ‘आंतरिक प्रणालियों ‘ पर देगी अधिक ध्यान
औटवा। केंद्रीय सरकारी एजेंसी लिबरलस के साथ वित्तीय समझौते से पूर्व यह कहना चाह रही थी कि उन्हें किसी भी बाहरी संस्था के साथ गठबंधन करने से पूर्व अच्छी प्रकार सोचना होगा। एसएसएचआरसी के कम्युनिकेशन निदेशक क्रिशटोफर वाल्टर ने कहा कि आंतरिक प्रणालियों पर ध्यान देने से हमें बहुत सी मदद मिल सकती हैं, हमें पूरी आशा हैं कि इस प्रकार की साझेदारी विकास की नई राह खोलेगी। वाल्टर एक साक्षात्कार में अपना संबोधन दे रहे थे, उन्होंने कहा कि केंद्रीय ग्रांटींग एजेंसी ने पिछले वर्ष कैनेडा 2020 तक एक अनुबंध पर हस्ताक्षर कर लिए हैं, जिसके अंतर्गत गैर-लाभकारी संस्थाएं सरकार के साथ मिलकर कार्य करेंगी, लिबरल इस साझेदारी में 20,000 डॉलर निवेश करेगा और बाकि पचहत्तर प्रतिशत राशि ये संस्थाएं अपने प्रायोजकों द्वारा एकत्र करके निवेश करवाएंगी जिससे कैनेडा 2020 का आयोजन भली प्रकार से हो सकेगा, इस विषय पर संबंधित ईमेल और अन्य दस्तावेज कैनेडियन प्रैस को जारी कर दिए गए हैं, जिस विषय पर कोई भी संशय शेष न रह पाएं। सूचना अधिनियम के तहत यह जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। कैनेड 2020 में यह आशा की जा रही हैं कि जो लोग लिबरलस या प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के समर्थन इससे दूर ही रहेंगे, यह एक देश हित कार्य हैं न कि किसी पार्टी के प्रचार का। विज्ञान मंत्री का मानना हैं कि आगामी वर्ष में इस क्षेत्र में बढ़ोत्तरी होकर 15,000 डॉलर सुनिश्चित हो जाएगी।
Comments are closed.