व्हाईआरडीएसबी के ट्रस्टी अपनी जिम्मेदारियां निभाने में असमर्थ : रिपोर्ट
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार यह देखा गया कि यॉर्क रिजन डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड के अधिकतर ट्रस्टी अपनी जिम्मेदारियां उचित प्रकार से नहीं निभा पा रहे हैं, उनके लापरवाही पूर्ण नतीजों के कारण कई बार शिक्षण संस्थानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। शिक्षा मंत्री मिटजी हंटर ने जातिवाद और इस्लामभोबिया की घटनाओं के कारण उच्च स्तरीय प्रोफाईल वाले पैट्रीक कैस और सू हरबर्ट को नियुक्त किया गया, जिनके द्वारा यह पाया गया कि इन बुराईयों को मिटाने के लिए ट्रस्टियों के साथ साथ स्कूल के प्रधानाचार्य भी कुछ नहीं कर रहे। मार्कहम में हुई एक ऐसी ही घटना को फेसबुक में भी डाला गया, जिसपर अभिभावकों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई। उनके अनुसार शिक्षण संस्थाओं द्वारा बुराईयां मिटाने का काम बड़ी जिम्मेदारी से करना चाहिए, परन्तु ऐसा नहीं हो पा रहा जिसका उन्हें दुख हैं। कुछ अधिकारियों ने ऐसे ट्रस्टियों पर कार्यवाही की मांग की, परन्तु सभी के न मानने से यह मामला दब गया। ऐसा नहीं होना चाहिए। लोगों के अनुसार सभी को मिलकर इन बुराईयों को देश से खत्म करना होगा और अपनी जिम्मदारियां समझते हुए आगे बढ़ना होगा।
Comments are closed.