पील पुलिस नीतियों का होगा ऑडिट
ब्रैम्पटन। द कैनेडियन सेंटर फॉर डायरवरसिटी एंड इन्क्लशन (सीसीडीआई) द्वारा पील प्रांत पुलिस की नीतियों और प्रक्रियाओं का ऑडिट करने का फैसला लिया गया हैं। सीसीडीआई टोरंटो को पील पुलिस सर्विसस बोर्ड द्वारा चयन किया गया था और अभी तक इस प्रक्रिया के लिए 21 पंजीकृत कंपनियों की छ: बोलियां आ चुकी हें, इसमें से केवल एक कंपनी स्थानीय हैं बाकि सभी विदेश से संंबंधित हैं, स्वदेश की कंपनी मिसिसॉगा की ह्यूमन सोल्यूशन सोल्यूशन हैं जबकि अन्य बोलीकर्त्ता कंपनियां क्रमश: बारबरा हैरींग एंड एसोसिशनस, बारनेस मैनेजमेंट ग्रुपस, ग्रेब्रिजस इंटरनेशनल कन्सलुटिंग और टरनर कन्सलुटिंग ग्रुप विशेष हैं। पील बोर्ड के अध्यक्ष अमरीक सिंह अहलुवालिया ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों से हम अपने पुलिस कर्मियों पर और अधिक निष्ठा व विश्वास दिखा सकते हैं, और यह भी प्रमाणित कर सकते हैं कि वे देश व समाज के प्रति कितने कतर्व्य परायण हैं। ईवान ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जो काम नहीं हो पाया, वह और अधिक संतुष्टि के साथ अब होने जा रहा हैं। इससे सरकार को अपने लक्ष्य प्राप्ति में और अधिक मदद मिल सकेगी।
Comments are closed.