ओंटेरियो ऑटो इंश्योरेंस दरों में बढ़ोत्तरी, सिस्टम पर भारी
टोरंटो। ओंटेरियो में 2017 के गत तीन माह के अंदर ऑटो इंश्योरेंस की वृद्धि सभी के लिए नुकसान देह साबित होगा। इससे न केवल आर्थिक स्थितियां बिगडेंगी अपितु सरकार के ऊपर विश्वास करने वाली जनता भी भटक सकती हैं, उन्हें लगेगा सरकार अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अपने लक्ष्य से विपरीत जा रही हैं, ज्ञात हो कि अगस्त 2015 में इसमें से 15 प्रतिशत घटाएं गए, जबकि इस बार ओंटेरियो के फाईनेन्सीयल सर्विसस कमीशन द्वारा 1.24 प्रतिशत की वृद्धि को रखा गया हैं जो इसी हफ्ते से लागू हो जाएगी। ज्ञात हो कि 2013 में लिबरल सरकार ने इसमें 15 प्रतिशत तक की कटौती की बात की थी, प्रीमियर कैथलीन वीन ने भी माना कि स्थितियों पर नियंत्रण करना परेशानी का कारण बन गया हैं। कैनेडा में ऑटो इंश्योरेंस अत्यधिक हैं, यहां अभी नए दावों को कोई भी नही समझ पाया हैं। ओंटेरियो के ऑटो इंश्योरेंस सलाहकार इंश्योरेंस प्रणाली के सलाहकार डेविड मार्शल द्वारा तैयार रिपोर्ट में कहा गया ओंटेरियो में ऑटोमोबाईल दुर्घटनाओं में यह देखना होगा कि उसकी गंभीरता कितनी हैं, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में इसमें गिरावट देखी गई हैं, इस कारण से इसके दावों में भी कमी आई और लोगों को अधिक मुआवजा मिल पा रहा हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ओंटेरियो में औसतन प्रीमियम 1,458 डॉलर हैं, जोकि अन्य कैनेडियन क्षेत्रों की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक हैं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यदि औसतन कैनेडियन ड्राइवर बचत के रुप में 930 डॉलर बचाएं तो एक साल में 4 बिलीयन डॉलर तक या कुल राशि का 40 प्रतिशत तक बच सकेगा। मार्शल ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा कि समस्या इस बात की हैं कि इंश्योरेंस कंपनियां इसका का लाभ बढ़ा नहीं सकते या दावाकर्त्ता या लॉयर्स के व्यवहार पर टिका रहता हैं। ओंटेरियो दोनों पक्षों को लाभ पहुंचाना चाहता हैं, इसमें स्पष्ट कार्यक्रम द्वारा ही निर्णय लिया जा सकेगा।
Comments are closed.