ब्रैम्पटन सिटी बिजनेस फंसा ऑफीस पॉलिटिक्स में
ब्रैम्पटन। काउन्सिल रिश्तों की मजबूती के लिए यह बहुत अच्छा समय आरंभ हो चुको हैं, लेकिन मेयर लिंडा जैफरी की योजना के अनुसार उनके कनिष्ठ कर्मचारियों के कार्यालय छोटे होने के कारण कार्य करने में परेशानी हो रही हैं, जिसके लिए उन्हें एक नया दे दिया जाएं। प्रांतीय काउन्सिलर ग्लेन माईल्स ने कहा कि अभी धनराशि जुटानी होगी, इस पर अभी गहन चर्चा के लिए सभी सहयोगियों के साथ बैठक करनी पड़ेगी, इसके लिए 6-5 के मतदान से अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई।माइल्स द्वारा इस बात में और अधिक पेंच पड़ सकते हैं जिसका कारण वे ऑफीस पॉलिटिक्स का शिकार होने के कारण कोई भी कार्य सुचारु रुप से नहीं हो पा रहा। माईल्स ने आगे कहा कि इस प्रकार की स्थिति किसी भी प्रांत के विकास के लिए उचित नहीं, अन्य काउन्सिलरों के अनुसार अभी भविष्य में किसी भी प्रकार का बजट पारित नहीं किया गया और आगामी बजट में इस प्रकार का कोई प्रावधान भी नहीं रखा गया हैं।
Comments are closed.