ब्रैम्पटन बार मालिक ने युवाओं पर लगाया हत्या का आरोप

ब्रैम्पटन। मास्टा के लॉज मालिक माईकल अर्जुन ने बताया कि वह एक बार के मालिक हैं और उन्होंने अपने बार में डीजे नहीं चलाने की अनुमति दे रखी हैं, कि इस बार में डीजे नहीं चलाया जाएं, क्योंकि डीजे के संगीत से गलत लोगों की आवाजाही होती हैं जो मुझे पसंद नहीं, और इस प्रकार के लोगों के आने से बुरी घटनाएं भी घट सकती हैं। उन्होनें आगे बताया कि उन्होंने यह बार लगभग साढ़े पांच साल पहले खोले था परन्तु इसमें सफलता उन्हें दो वर्ष पूर्व ही मिली, लेकिन मैने कभी यह इच्छा नहीं कि गलत कार्यों से मुझे कोई लाभ मिले। डीजे में सभी प्रकार का संगीत बजाया जाता हैं, जिससे इसका गलत प्रभाव समाज पर पड़ता हैं, घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना रात्रि 2:30 बजे के करीब हुई होगी, इस गोलीकांड में जॉर्डन बुचनर नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। यह घटना दिल दहला देने वाली थी, और मैं प्रार्थना करता हूं कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे। सूत्रों के अनुसार यह गोलीकांड पार्किंग एरिया में हुआ, जिसकी गोली की आवाज पूरे क्षेत्र में गूंजी थी, पुलिस इसके जांच में जुटी हुई हैं, और इस घटना के असली कारणों के बारे में जानने के लिए सभी विचलित हैं।
You might also like

Comments are closed.