10 वर्षीय बालकल्याण योजनाओं को दी मंजूरी

टोरंटो। सिटी काउन्सिल द्वारा अगामी 10 वर्षों में बालकल्याण को बढ़ावा देने के लिए सिटी में 30,000 निर्मित नए डेकेयर स्थानों की फीस में 25 से 40 प्रतिशत तक की कमी की घोषणा की हैं। इससे बालकल्याण में जबर्दस्त क्रांति आएंगी, सकरार के अनुसार 0-4 वर्ष की आयु के बबच्चों में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि आ सकती हैं, इसके लिए हमें अपनी बाल कल्याण विकास की योजना को 2026 तक पूर्ण करना होगा। वर्तमान समय में सिटी केवल इन योजनाओं में 31 प्रतिशत का ही निवेश कर रहा हैं, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता हैं। योजना के अनुसार इस योजनाओं की पूर्ति के लिए केंद्र व राज्य सरकारों ने मिलकर इसके 80 प्रतिशत बिल का भुगतान किया जा चुका हैं, जबकि 20 प्रतिशत बिल का भुगतान शेष हैं।
2026 तक वार्षिक खर्चा 610 मिलीयन डॉलर का खर्चा इसके लिए प्रावधानित किया गया हैं। मेयर टोरी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे विश्वास है कि बालकल्याण एक ऐसा विषय हैं जिससे किसी भी देश का कल्याण हो सकता हैं, जिस देश का भविष्य मजबूत होगा वहां की अर्थव्यवस्था को कोई नहीं हिला सकता। ऐसा करना हमारी अर्थव्यवस्था के साथ न्याय होगा।
– मामोलीटी एक ऐसे सदस्य जिन्होंने योजना के विरोध में मत दिया
काउन्सिल में सभी को हैरानी हुई जब 41 मतों के समर्थन की तुलना में 1 मत इसके विरोध में आया, उनका मानना हैं कि सभी घर इसका सही उपयोग नहीं करते और वर्तमान बालकल्याण प्रणाली में भी कई कमियां हैं, जिन्हें शीघ्र ही दूर किया जाना चाहिए। उसके पश्चात ही इसे लागू करना चाहिए।
– 2026 तक शिशुओं व नवजातों की संख्या 140,000 के भी पार जाएगी
स्टाफ रिपोर्ट में कहा गया कि 2026 तक इस शिशुओं और नवजातों की संख्या 140,000 से भी अधिक होगी, उस समय और अधिक बाल कल्याण नीतियों की आवश्यकता होगी, उसके लिए अभी से प्रयासरत होना होगा। वर्तमान में टोरंटो का बाल कल्याण नीति केवल 37,000 स्थानों पर ही विकसित हैं, जबकि 2026 तक इसमें 50 प्रतिशत तक इजाफा हो जाएगा।
– काउन्सिल ने टीसीएचसी किराएदारों के लिए स्थाई योजना बनाई
काउन्सिल में कहा गया कि जो किराएदार नशे के कारण बदमाशी करता हैं उसके लिए टीसीएचसी कर्मचारी जबरन किराया ले सकेंगे, और ऐसे लोगों को डिस्एडवांटेज क्लॉज में डालकर प्रतिक्षा सूची से भी हटा दिया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.