पिछले दस वर्षों में पहली बार पेश हुआ संतुलित बजट
ओंटेरियो बजट की विशेषता, नए निवेश किए जाएंगे
टोरंटो। ओंटेरियो में पिछले दस वर्षों में पहली बार संतुलित बजट पेश किया गया, और यह संभावना जताई गई कि नए धन के अर्जन से होगा वृद्धों, छात्रों, अभिभावकों, कल्याणकारियों और मरीजों को लाभ। घाटा-मुक्त आर्थिक योजना के लिए प्रांत की लिबरल सरकार ने कुछ नए निवेशों की घोषणा की, जिसका लाभ मिलेगा चुनावी वर्ष में, प्रीमियर कैथलीन वीन ने अपने बजटीय संबोधन में कहा कि हमारी योजना एकदम पारदर्शी हैं, जिसमें किसी भी प्रकार की कोई भी सेवा की कटौती नहीं, करों की बढ़ोत्तरी नहीं और नियमों का पूरा ध्यान रखा गया हैं, हमारी यही आशा हैं कि इससे पूरा लाभ स्थानीय ओंटेरियो वासी को मिले। वित्तमंत्री चार्ल्स सोसा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वर्तमान बजट में सार्वजनिक परिवहन कर की वृद्धि का लाभ वरिष्ठ लोगों और स्वास्थ्य योजनाओं को होगा, जिसकी इस समय बहुत अधिक आवश्यकता हैं। सरकार ने निवेश के लिए ऐसी सेवाओं का चयन किया, जिसे अधिकतर लोग टाल देते हैं, अब लोग अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की उचित देखभाल कर सकेंगे और बाल कल्याण पर और अधिक काम होगा, छात्रों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण आसानी से मिल सकेगा, शोध कार्यों में निवेश होगा और अर्फोडेबल हाऊसींग योजनाओं पर खर्च किया जाएगा। इस वर्ष सरकार ने अवश्य ही संतुलित बजट पेश किया हैं, परन्तु उनका ऋण बढ़कर 300 बिलीयन डॉलर हो गया हैं। 2016-17 में सरकारी ऋण का ब्याज 11.4 बिलीयन डॉलर था, जोकि लगभग 317 बिलीयन डॉलर के ऋण का ब्याज था। प्रांत के अनुसार लिबरल सरकार आने के पश्चात यह ऋण बढ़कर तीन गुना हो गया हैं, जबकि अपने अंतिम बजट में प्रोगरेसिव कंजरवेटिव ने ऋण 110 बिलीयन डॉलर बताया था। इस वर्ष यह भी एक अच्छी खबर हैं कि जीडीपी रेशो में भी वृद्धि बढ़कर 40 प्रतिशत तक हो गई हैं, लिबरल सरकार का मानना हैं कि पूर्व-मंदी के कारण इसका स्तर 27 प्रतिशत तक रहा।
ओंटेरियो बजट संबोधन…
अस्पतालों में अव्यवस्था पर चर्चा

बुरे समय में मुक्त धन और अधिक दूर क्यों हो जाता हैं : कोहन
यदि आपको नहीं पता कि कैसे इसे बचाया जाएं तो आप अकेले नहीं हम आपकी सहायता कर सकते है

Comments are closed.