2017 में ओंटेरियो पीसी अनुदान संचय में लिबरलस आगे निकले एनडीपी से
टोरंटो। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष की तिमाही तक ओंटेरियो की प्रोगरेसिव कंजरवेटिव अनुदान संचय में लिबरलस और एनडीपी से आगे हैं, सरकार द्वारा प्रतिबंध के बावजूद पीसी ने अपने लक्ष्य पूर्ति में कोई कमी नहीं छोड़ी, गौरतलब हैं कि 1 जनवरी से लागू अनुदान संचय की नई नीति के कारण सभी प्रकार के अनुदानों का ब्यौरा देना आवश्यक हो गया था, पार्टियों द्वारा अनुदान लेने की सीमा सुनिश्चित कर दी गई, और बड़े नेताओं के साथ अनुदान संचय के डिनरस पर प्रतिबंध लगा दिया गया, लेकिन मार्च के अंत तक प्राप्त आंकड़ो के अनुसार प्रोगरेसिव कंजरवेटिव सबसे आगे हैं, सूत्रों के अनरुसार टोरीज को अब तक 141,000 डॉलर की बढ़त मिली हें, जबकि पिछले वर्ष 2016 की तिमाही में यह आंकड़ा केवल 80,000 डॉलर का था। तीन उपचुनावों के समय के दौरानर पार्टी कुल 9 मिलीयन डॉलर तक जुटा सकती हैं, उससे अधिक धन रखने की मनाही हैं। इस वर्ष एनडीपी के खाते में भी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक अनुदान आया। और यही स्थिति लिबरलस की भी रही। सभी पार्टियों की नजर 2018 के चुनावों पर हैं, जिसके लिए सभी अपनी पूरी कोशिश में अनुदान संचय पर ध्यान लगाए हुए हैं, जिससे पार्टी प्रचार में कोई कमी न रह सके और लोगों तक अपनी योजनाएं और प्रमुख बातों को शीघ्रता से पहुंचाया जा सके।
Comments are closed.