हाई स्पीड रेल लाईन योजना को जल्द मिल सकती हैं मंजूरी
टोरंटो। परिवहन मंत्री स्टीवन डेल डुका ने बताया कि शीघ्र ही दक्षिणी ओंटेरियो को जोड़ने वाली योजना को विस्तार दिया जाएगा, जिसमें नई हाई-स्पीड रेल लाईन योजना द्वारा प्रमुख शहरों को जोड़ा जाएगा। अगले महीने क्वीनÓस पार्क में होने वाली हाई-स्पीड रेल लाईन बैठक में कोई ठोस निर्णय होने की संभावना जताई जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत टोरंटो, किटचेनर-वाटरलू, लंदन और विंडसर आदि को बहुत लाभ मिलेगा। प्रीमियर कैथलीन वीन ने बताया कि हमनें इसकी पूर्ण रिपोर्ट तैयार कर ली हैं और जल्द ही इस पर कोई सटीक निर्णय लिया जाएगा। इस योजना के लिए बजट में प्रावधानित 130 बिलीयन डॉलर में से धन उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे आने वाले समय में ओंटेरियो के यातायात में नियंत्रण किया जा सके। डेल डुका ने आगे बताया कि इस प्रकार की अंतरराज्यीय योजनाओं को जल्द ही विकसित किया जाएगा, जिससे यातायात के साधनों में सुगमता आने से देश की उन्नति व विकास में प्रगति हो सके। अभी हमारे सामने कुछ भौतिक समस्याएं भी होगी, जिसे भी सुलझाना बहुत आवश्यक हैं, केंद्र सरकार का मानना हैं कि इस योजना के लिए धन की कमी नहीं होगी, और मई तक योजना की पूरी प्रस्तावना के पश्चात इसके शुभारंभ की घोषणा कर दी जाएगी।
Comments are closed.