पाक में विपक्ष ने शरीफ-जिन्दल बैठक पर सवाल उठाए
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत के स्टील उद्योगपति सज्जन जिन्दल की बैठक के समय और इसके पीछे के मकसद पर सवाल उठाए हैं। यह बैठक इस सप्ताह शरीफ के एक निजी आवास पर हुई थी। विपक्षी दलों ने इस्लामाबाद में नेशनल असेंबली की विदेश मामलों की स्थायी समिति की बैठक में अपना संदेह व्यक्त किया। इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ और आसिफ अली जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सांसदों ने बुधवार को हुई जिन्दल की ‘‘गुप्त’’ यात्रा पर सवाल उठाए।
Comments are closed.