सबको 3डी में ‘मेंटल’ करेंगे सलमान
मुंबई. बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अब सबको 3डी में ‘मेंटल’ कर सकते हैं। दरअसल, उनकी आने वाली फिल्म ‘मेंटल’ दर्शकों को 3डी फार्मेट में देखने को मिल सकती है। बॉलीवुड के फिल्मकार इन दिनो अपने दर्शको को कुछ बेहतर देने के इरादे से अपनी फिल्मो में 3डी तकनीक का सहारा ले रहे हैं। किंग खान ने अपनी फिल्म ‘डॉन 2’ का 3डी में फिल्मांकन किया था।
‘मेंटल’ में सलमान के अलावा डेजी शाह, बिग बॉस फेम सना खान, तब्बू, अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल, यश टौंक और मुकुल देव की मुख्य भूमिका में हैं। चर्चा है कि डैनी इस फिल्म में खलनायक का रोल निभाने जा रहे है। यह फिल्म 24 जनवरी को प्रदर्शित होगी।
Comments are closed.